लखनऊ में गैंगस्टर अशोक यादव की संपत्ति होगी कुर्क:अपराधिक गतिविधियों से कमाए 92.32 लाख रुपए, पुलिस आयुक्त ने जारी किया आदेश
लखनऊ के इंदिरानगर में गैंगस्टर की 92 लाख 32 हजार की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने देर शाम आदेश जारी किया। गैंगस्टर ने ये सारी संपत्ति अपराधिक गतिविधियों से कमाई है। पुलिस अशोक के खिलाफ यह कार्रवाई गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत करेगी। इंदिरा के चुरामन पुरवा के रहने वाले गैंगस्टर अशोक यादव एक सामान्य परिवार से आता है। महंगे शौक और लक्जरी लाइफ जीने के लिए 2020 में पहला अपराध किया। इसके बाद अपना गैंग बनाकर लोगों से रंगदारी वसूलने लगा। फर्जी दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी से कई संपत्तियां बनाई। बैंक में जमा पैसे होंगे जब्त पुलिस का कहना है कि जितनी भी संपत्तियां हैं वो सब अपराध की दुनिया में आने के बाद बनाई गई है। अशोक यादव के प्राइवेट बैंक की मुंशीपुलिया ब्रांच के एकाउंट में 49,50,051 और गोमतीनगर के विभव खंड स्थित प्राइवेट बैंक एकाउंट में 42,82,830 रुपए जमा हैं। जिन खातों को धारा 14(1) के तहत अटैच करेगी। ये आदेश सोमवार देर शाम लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने जारी किया।
What's Your Reaction?