लखनऊ में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी:कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत, पुलिस ने केस दर्ज किया

लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में एक और चोरी की घटना सामने आई है। लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बन गया है। इसमें कहीं न कहीं पुलिस की भी लापरवाही साफ तौर पर मानी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक SS-1/518 सेक्टर-D1, LDA कॉलोनी के निवासी सुमित कश्यप की दुपहिया गाड़ी चोरी हो गई है। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर 2024 की शाम को सुमित कश्यप पुत्र शंभु दयाल, रोज की तरह ड्यूटी से लौटने के बाद अपने TVS कंपनी की सफेद रंग की मोटरसाइकिल को घर के बाहर चाभी से लॉक कर खड़ी कर गए थे। पीड़ित ने बताया कि सुबह जब वह अपने कार्य पर जाने के लिए बाहर निकले, तो बाइक गायब थी। घटना के बाद परिवार ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका। पीड़ित परिवार ने इस घटना से आर्थिक हानि और मानसिक तनाव की बात कही है। पीड़ित ने थाना प्रभारी, कृष्णा नगर में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Oct 27, 2024 - 11:00
 49  501.8k
लखनऊ में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी:कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत, पुलिस ने केस दर्ज किया
लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में एक और चोरी की घटना सामने आई है। लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बन गया है। इसमें कहीं न कहीं पुलिस की भी लापरवाही साफ तौर पर मानी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक SS-1/518 सेक्टर-D1, LDA कॉलोनी के निवासी सुमित कश्यप की दुपहिया गाड़ी चोरी हो गई है। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर 2024 की शाम को सुमित कश्यप पुत्र शंभु दयाल, रोज की तरह ड्यूटी से लौटने के बाद अपने TVS कंपनी की सफेद रंग की मोटरसाइकिल को घर के बाहर चाभी से लॉक कर खड़ी कर गए थे। पीड़ित ने बताया कि सुबह जब वह अपने कार्य पर जाने के लिए बाहर निकले, तो बाइक गायब थी। घटना के बाद परिवार ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका। पीड़ित परिवार ने इस घटना से आर्थिक हानि और मानसिक तनाव की बात कही है। पीड़ित ने थाना प्रभारी, कृष्णा नगर में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow