लखनऊ में छठ पर ट्रेनें फुल...खिड़की से घुस रहे यात्री:महिला का पति खोया, यात्री बोले- भीड़ इतनी कि मोबाइल चोरी हो गए
सूर्य उपासना का महापर्व छठ नजदीक है। महापर्व को मनाने के लिए लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है। हालत यह है कि ट्रेन में पैर रखने तक को जगह नहीं है। यात्री घंटों लटककर सफर करने को मजबूर हैं। सबसे खराब स्थिति जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों की है। ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री इमरजेंसी विंडो से अंदर जाते दिखे। एक बोगी में 500 से अधिक लोग यात्रा करने को मजबूर हैं। लोगों ने कहा- महापर्व है, हर हाल में घर जाना है, गेट पर बहुत भीड़ है, इसलिए विंडो से जाना पड़ रहा है। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पहुंची ट्रेनों में यात्रियों की समस्या को लेकर दैनिक भास्कर ने पड़ताल की... मथुरा से ट्रेन में बैठी खो गए पति मथुरा से गोरखपुर जा रही महिला बुजुर्ग महिला राधिका की आंखों में आंसू थे। कहा- ट्रेन में हमारे पति खो गए हैं। उनका पता नहीं चल रहा है। इतनी भीड़ है कि बैठने को जगह नहीं मिल रही। टॉयलेट और गेट के पास में परिवार के तीन सदस्य बैठै हुए हैं। मथुरा से हम लोग बैठै थे। राधिका ने कहा- लोग कह रहे उतर जाओ, कहां जाओगी। गाड़ी में जगह नहीं है। टॉयलेट नहीं जा पा रहे हैं। लड़के दबा देते हैं। तीन दिन से खाना नहीं खाया है। थोड़ा सा चूरा और मीठा खा लेते हैं। पैसे नहीं हैं। पूरा परिवार परेशान हो गया है। इस दौरान यात्रियों ने ट्रेनों में व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। इमरजेंसी विंडो से महिला, बच्चे को अंदर किया चारबाग स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15076 के पहुंचने पर यात्रियों में सीट पर कब्जे के लिए मारामारी शुरू हो गई। ट्रेन के रुकने के पहले ही लोग बैठने लगे। इस बीच धक्कामुक्की भी शुरू हो गई। लोग अपने बैग और बोरियों को लेकर दौड़ते रहे। अंदर सीट पर बैठने को लेकर भी झगड़ा भी होने लगा। कोई सीट पर बैठने के लिए गेट के रास्ते घुसने के लिए जबरदस्ती करता दिखा तो कोई खिड़की से ही बैग, बच्चों और महिलाओं सहित खुद ट्रेन के अंदर चला गया। मौके पर आरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए थे, लेकिन स्थिति को नियंत्रण करने में उनके हाथ-पांव भी फूल गए। भीड़ में चोरी हो गया मोबाइल और सामान ट्रेन नंबर 15076 के लखनऊ पहुंचने पर चारबाग स्टेशन से एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया। वहीं, एक व्यक्ति का पर्स और मोबाइल चोरों ने गायब कर दिया। गीता देवी ने बताया कि बेटे के साथ फाफामऊ इलाहाबाद जा रहे हैं। बेटे अवनीश द्विवेदी का मोबाइल लोगों ने जेब से निकाल लिया है। घंटी जा रही है, लेकिन फोन नहीं उठा है। मामले में जीआरपी से शिकायत की है। गीता ने कहा कि ट्रेन में बैठने के लिए मारामारी हो रही है। लोग परेशान हैं। रेलवे को इंतजाम करना चाहिए। मुंबई, दिल्ली, गुवाहटी, अहमदाबाद और चंढ़ीगढ़ की ट्रेनों में मारामारी लखनऊ आवाजाही करने वाली उन ट्रेनों के जनरल बोगी में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है जो दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चंढीगढ़ से आ रही हैं। इसमें जनरल बोगी में बहुत खराब स्थिति है। लोगों को बैठने के लिए ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। लोग 24 घंटे खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। इसमें सबसे अधिक यात्री पूर्वांचल और बिहार के हैं। टॉयलेट में खड़े होकर कर रहे यात्रा ट्रेनों में यात्रियों को 24 घंटे तक गेट, टॉयलेट में खड़े होकर यात्रा करना पड़ रहा है। यात्रियों ने रेलवे से शिकायत कर सुविधा बढ़ाने की मांग की, लेकिन निराशा का सामना करना पड़ रहा है। एक यात्री ने ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर कहा कि ट्रेन में खड़े होने की जगह नहीं है। हम खड़े होकर जा रहे हैं। 24 घंटे से अधिक का समय हो रहा है। यात्री जावेद का कहना है कि सीट नहीं मिली है। हम लोग परेशान हो गए हैं। रेलवे को सुविधा बढ़ानी चाहिए। अमन कश्यप ने कहा कि जयपुर से आ रहे हैं। जगह नहीं मिल रही है। ट्रेन रुकते-रुकते आ रही है। इस खबर को भी पढ़ें... संजय सिंह बोले- यूपी पुलिस बेलगाम, सीएम दे रहे संरक्षण:कहा- बंटो नहीं, मिलकर भाजपा को हराओ; उपचुनाव में आप का सपा को समर्थन यूपी में आम आदमी पार्टी ने सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू किया। इस दौरान यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- भाजपा सिर्फ झूठ का कारोबार कर रही है। पुलिस पूरी तरह से क्रूर और तानाशाह हो गई है। लखनऊ में मोहित पांडेय की हत्या हो या अमन गौतम की मौत। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?