लखनऊ में मकान दिलाने के नाम पर ठगी:डूडा कॉलोनी में घर दिलाने का झांसे देती, विभाग की जांच में हुआ खुलासा
लखनऊ में डूडा कालोनी में आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार। महिला 20 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठगी कर चुकी थी। जालसाज महिला ने आवास के नाम से प्रति व्यक्ति दो लाख रुपए लेती थी। पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है। डॉक्टर खेड़ा पारा की रहने वाली रीना डूडा कॉलोनी में मकान दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है। सोमवार को उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें आवंटनपत्र देती थी। इसके बाद कमरे में रहने का भी इंतजाम कर देती। दो से तीन महीने आवास में रहने के बाद जानकारी मिलने पर विभागीय दस्ता खाली कराने जाता था। तब महिला का फर्जीवाड़ा सामने आता था। इस तरह शिकायत लगातार आ रही थी। इलाके में घूमकर जरुरतमंदों को पकड़ती इंस्पेक्टर पारा ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि रीना ठगी के बाद से राजाजीपुरम में रह रही थी। सोमवार सुबह उसे कचहरी के पास स्वास्थ्य भवन तिराहे से पकड़ा गया है। ठगी करने के लिए इलाके में घूम-घूमकर जरूरतमंदों को तलाशती। इसके बाद उन्हें अपने झांसे में पैसा ऐंठ लेती। खाली में शिफ्ट कराकर गायब हो जाती।
What's Your Reaction?