अलीगढ़ में 25 लाख की चोरी करने वाला गिरफ्तार:जाल उखाड़कर घर में घुसा था, जेवर और नकदी लेकर फरार हो गया था
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में बंद मकान से 25 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बंद पड़े मकान में घुसकर चोरी की थी। पहले आरोपी मकान की छत पर चढ़े थे और फिर छत का जाल उखाड़ दिया था। जाल उखाड़ने के बाद आरोपी घर के अंदर घुसे थे और बंद अलमारी और तिजोरी खोलकर नकदी जेवर चोरी कर ली थी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। सर्विलांस टीम मामले की जांच कर रही थी और आसपास के सीसीटीवी खंगाले थे। अब आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। जमीन में गाड़ दिया था चोरी का सामान क्वार्सी इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा ने बताया कि सुमित सरोवर कालोनी में 16-17 अक्टूबर की रात को एक मकान में चोरों ने घर में घुसकर चोरी की थी। जिसके आरोप में बेगमबाग निवासी मनोज उर्फ राहुल पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने साथी के साथ छत का जाल उखाड़ा और फिर चोरी की। इसके बाद उसने सारा माल अपने घर में गड्ढ़ा खोदकर गाड़ दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर चोरी के आभूषण और नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को कयामपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया था। फरार आरोपी की तलाश में दबिश जारी पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही सिर्फ क्वार्सी थाने में 6 नामजद मुकदमें दर्ज हैं। वहीं उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है और जल्दी ही वह पुलिस की हिरासत में होगा। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई आशीष कुमार, एसआई अभिनव तोमर, हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, सर्विलांस टीम के बृजेश रावत, बनी सिंह, आकाश शर्मा और प्रिन्शुभ मोतला शामिल रहे।
What's Your Reaction?