लखनऊ मेयर ने पहुंची मनोरथ गौशाला:बाउंड्री वॉल के काम का किया मुआयना, आस पास की जमीनों पर हो रहा अवैध कब्जा

मेयर सुषमा खर्कवाल मंगलवार को अयोध्या रोड स्थित उतरधौना में रहे हैपी कॉऊ योजना का मुआयना करने पहुंची। इस दौरान पाया कि आस – पास की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण होने लगा है। यह नजूल की जमीन अब नगर निगम की सीमा में आएगा। मेयर ने तत्काल प्रभाव से इन जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। यहां करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से गौशाला बन रहा है। लेकिन यह स्विट्जरलैंड की तर्ज पर बनेगा। वहां जिस प्रकाश खुले में गाय या अन्य जानवर घुमते हैं यहां भी वहीं स्थिति रहेगी। करीब 9 हेक्टेयर में इसका निर्माण शुरू हुआ। हालांकि अभी बाउंड्री वॉल का काम चल रहा है। मेयर उसका ही निरीक्षण करने पहुंची थी। 10 हजार गाय एक बार में रहेंगी लखनऊ के कान्हा उपवन की तर्ज पर यहां भी करीब 10 हजार जानवर एक बार में रहेंगे। हालांकि कान्हा उपवन में उनको बांध कर रखा जाता है। यहां जानवर खुले में रहेंगे। वह अपने हिसाब से 10 हेक्टेयर में घुमते नजर आएंगे। मेयर ने अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी लाई जाए। इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त ललित कुमार, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद मुकेश सिंह मोंटी, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी, एक्सईएन संजय पांडेय, सहायक अभियंता अवधेश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे। आधुनिक सुविधाओं वाली योजना होगी बताया जा रहा है कि यहां गौवंश के आश्रय के लिए एक्सपीरिएंस सेन्टर, पशु चिकित्सालय, गाय संग्रहालय एवं गैलरी, गौदन स्थल, कामधेनू स्टैचू, ऑफिस अन्नपूर्णा भोजनालय, काऊ शेड् स्टाफ क्वार्टरस, डॉक्टर क्वार्टरस, आन्तरिक सड़क निर्माण, पाथवे, पार्किंग, चास लेण्डस्केपिंग प्लानटेशन, सीवरेज, ड्रेनेज आदि कार्य होंगे।

Nov 19, 2024 - 16:50
 0  152.9k
लखनऊ मेयर ने पहुंची मनोरथ गौशाला:बाउंड्री वॉल के काम का किया मुआयना, आस पास की जमीनों पर हो रहा अवैध कब्जा
मेयर सुषमा खर्कवाल मंगलवार को अयोध्या रोड स्थित उतरधौना में रहे हैपी कॉऊ योजना का मुआयना करने पहुंची। इस दौरान पाया कि आस – पास की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण होने लगा है। यह नजूल की जमीन अब नगर निगम की सीमा में आएगा। मेयर ने तत्काल प्रभाव से इन जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। यहां करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से गौशाला बन रहा है। लेकिन यह स्विट्जरलैंड की तर्ज पर बनेगा। वहां जिस प्रकाश खुले में गाय या अन्य जानवर घुमते हैं यहां भी वहीं स्थिति रहेगी। करीब 9 हेक्टेयर में इसका निर्माण शुरू हुआ। हालांकि अभी बाउंड्री वॉल का काम चल रहा है। मेयर उसका ही निरीक्षण करने पहुंची थी। 10 हजार गाय एक बार में रहेंगी लखनऊ के कान्हा उपवन की तर्ज पर यहां भी करीब 10 हजार जानवर एक बार में रहेंगे। हालांकि कान्हा उपवन में उनको बांध कर रखा जाता है। यहां जानवर खुले में रहेंगे। वह अपने हिसाब से 10 हेक्टेयर में घुमते नजर आएंगे। मेयर ने अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी लाई जाए। इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त ललित कुमार, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद मुकेश सिंह मोंटी, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी, एक्सईएन संजय पांडेय, सहायक अभियंता अवधेश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे। आधुनिक सुविधाओं वाली योजना होगी बताया जा रहा है कि यहां गौवंश के आश्रय के लिए एक्सपीरिएंस सेन्टर, पशु चिकित्सालय, गाय संग्रहालय एवं गैलरी, गौदन स्थल, कामधेनू स्टैचू, ऑफिस अन्नपूर्णा भोजनालय, काऊ शेड् स्टाफ क्वार्टरस, डॉक्टर क्वार्टरस, आन्तरिक सड़क निर्माण, पाथवे, पार्किंग, चास लेण्डस्केपिंग प्लानटेशन, सीवरेज, ड्रेनेज आदि कार्य होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow