ललितपुर में चोरी के माल-बंटवारे में हुई युवक की हत्या:साथियों ने गला दबाकर मारा था, 4 महीने से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा में चार महीने पहले हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी, मृतक दीपक यादव के दोस्त निकले। चोरी के माल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जुलाई में पोखर से मिले अज्ञात शव की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी दीपक यादव (30) के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया कि दीपक, वीरेन्द्र सिंह अहिरवार और विकास अहिरवार के साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी करता था। चोरी के माल के बंटवारे को लेकर तीनों में विवाद हुआ। गुस्से में वीरेंद्र और विकास ने दीपक की पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को पोखर में फेंक दिया गया। पुलिस ने कई किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साक्ष्य जुटाकर वीरेंद्र और विकास को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चोरी के दौरान मोबाइल बंद कर देते थे। जिससे पकड़े न जाएं।

Nov 21, 2024 - 23:10
 0  49.8k
ललितपुर में चोरी के माल-बंटवारे में हुई युवक की हत्या:साथियों ने गला दबाकर मारा था, 4 महीने से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार
ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा में चार महीने पहले हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी, मृतक दीपक यादव के दोस्त निकले। चोरी के माल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जुलाई में पोखर से मिले अज्ञात शव की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी दीपक यादव (30) के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया कि दीपक, वीरेन्द्र सिंह अहिरवार और विकास अहिरवार के साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी करता था। चोरी के माल के बंटवारे को लेकर तीनों में विवाद हुआ। गुस्से में वीरेंद्र और विकास ने दीपक की पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को पोखर में फेंक दिया गया। पुलिस ने कई किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साक्ष्य जुटाकर वीरेंद्र और विकास को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चोरी के दौरान मोबाइल बंद कर देते थे। जिससे पकड़े न जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow