ललितपुर में देव दीपावली पर रोशन हो उठा सुम्मेरा तालाब:वाराणसी की तर्ज पर हुई आरती, विधायक बोले- इससे हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है
ललितपुर में शुक्रवार की शाम मोहल्ला तालाबपुरा स्थित सुम्मेरा तालाब पर ललितपुर जागरुकता अभियान द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान तालाब के घाटों से जलाए गए दीपों ने पूरे परिसर को रोशन कर दिया। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। ललितपुर जागरुकता अभियान पिछले कई वर्षों से सुम्मेरा तालाब पर देव दीपावली का आयोजन कर रहा है। इस बार भी सभी घाटों पर दीप जलाए गए और तालाब की सुंदरता को और बढ़ा दिया गया। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कार्यक्रम में शामिल होकर कहा- इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और नई पीढ़ी अपनी परंपराओं से जुड़ी रहती है। ललितपुर जागरुकता अभियान की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने बताया कि 2016 से लगातार सुम्मेरा तालाब पर देव दीपावली मनाई जा रही है। उन्होंने ललितपुरवासियों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। ये लोग रहे मौजूद इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ,सीओ सदर अभय नारायण, चंद्रशेखर पंथ, डा. राजकुमार जैन, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, शकुंतला कुशवाहा, ख्यातिप्राप्त चित्रकार ओपी बिरथरे, भाजपा नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल,ज्योति सिंह लोधी, सुबोध सारस्वत, कंहैया नामदेव, राजीव बजाज, दीपक पटवारी, केतन दुबे, मनीष दुबे गौपुत्र, मनीष पटवारी, स्वपिनल बरया, अभियान के संरक्षक बीके अग्रवाल। अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, सचिव अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सेन, मन नापित ,बचपन एवं एजुकेशन प्लस स्कूल के बच्चे, एवं प्रबंधक स्वप्निल बरया प्रधानाचार्य श्वेता बरया ,शिक्षक शिल्पी सिन्हा, प्रतीक्षा गुर्जर, मोना सलूजा, श्रष्टि जैन, महक जैन, रिंकी सेन, ऋषिका जैन, प्रणति जैन सुम्मेरा आरती में मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?