वर्षा ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक:सोनभद्र में विद्यालय समेत परिजनों में खुशी का माहौल
सोनभद्र के बाबूराम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेनुकूट की बी.पी.एड. छात्रा वर्षा सिंह ने सफलता का परचम लहराया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में चल रही अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता 2024-25 में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने अपने कॉलेज और माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता की जानकारी वाराणसी के हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ के सभी महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। वर्षा ने महिला वर्ग की अंडर 46 किलोग्राम श्रेणी में सेमीफाइनल तक पहुंचकर महाविद्यालय का नाम गर्व से अंकित किया। शिक्षकों और प्रबंधकों की सराहना बाबूराम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक बलवंत सिंह और प्राचार्य डॉ. जोली अल्बेस्टा ने वर्षा को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसे कभी हार न मानने एवं आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल ताईक्वांडो में नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। कोच का समर्थन वर्षा सिंह ने ताईक्वांडो एनआईएस कोच रवि सिंह की देखरेख और मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया। उनके परिवार और मित्रों के बीच इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। वर्षा की इस सफलता ने न केवल उनके कॉलेज, बल्कि पूरे सोनभद्र जिले का नाम रोशन किया है, और वह आने वाले समय में और अधिक उपलब्धियों की ओर अग्रसर हैं।
What's Your Reaction?