वाराणसी की शांत हवा में बढ़ रहा प्रदूषण:ठंड में धुंध ने बिगाड़ी शहर की आबोहवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 290 के पार पहुंचा
वाराणसी में सुबह ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी नजर आएगा। बुधवार शहर में हल्की हवा चल रही, धुंध छाया हुआ है। लोग अब घरों में पंखे बंद करके सोने को मजबूर हैं। हालांकि अभी दिन में निकल रही धूप से ठंड का आभास नहीं हो रहा है, लेकिन आगामी दिनों में वाराणसी में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आज वाराणसी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में AQI पहुंचा 290 वाराणसी के बहुत से ऐसे इलाके हैं जिसकी हवा दूषित हो गई है। अर्दली बाजार में AQI 282, मलदहिया में AQI सबसे अधिक 325, भेलूपुर AQI 272, बीएचयू में AQI 302 और नगर निगम में AQI 262 दर्ज किया गया है। AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्यों AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे तो 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन अभी हालात ये हैं कि राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये 300 के ऊपर जा चुका है। ये बढ़ता AQI सिर्फ एक नंबर नहीं है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। आ रही कंपाने वाली ठंड BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब मौसम तेजी से बदल रहा है। रात के साथ दिन के समय के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। उम्मीद है कि अभी 2 से 3 दिनों में तापमान थोड़ा और लुढ़केगा। उसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
What's Your Reaction?