वाराणसी के युवक की आजमगढ़ में सड़क हादसे में मौत:OLX पर मोबाइल खरीदने पहुंचा था आजमगढ़ सड़क दुर्घटना में गई जान
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज हाइवे के किनारे युवक का शव मिला है। मृतक युवक वाराणसी से ओलेक्स पर आनलाइन मोबाइल खरीदने आजमगढ़ आया था और इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक की पहचान वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोसी सलारपुर रसुलगढ नारा मोहल्ला निवासी प्रियांशु विश्वकर्मा 24 के रूप में हुई है। रविवार की देर रात खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। मामले की सूचना मिलने के बाद वाराणसी से आए परिजनों ने इस मामले में कंधरापुर थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में मृतक के परिजनों का आरोप है कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और इसी हादसे में युवक की मौत हो गई। 40000 घर से लेकर निकला था युवक वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोसी सलारपुर रसुलगढ नारा मोहल्ला निवासी प्रियांशु विश्वकर्मा अपने मोहल्ला में मोबाइल बनाने की दुकान चलाते थे। रविवार की दोपहर को घर वालो से बोले कि ओलेक्स पर आनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए आजमगढ़ जा रहे है। देर रात घर नही पहुंचे तो अनहोनी की आशंका हुई तो मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल स्विच आफ बता रहा था। मोबाइल स्विच ऑफ होने से परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। रात लगभग डेढ़ बजे कंधरापुर थाने की पुलिस ने फोन कर बताया कि अनवरगंज हाइवे के किनारे खुन से लथपथ हालत में प्रियांशु विश्वकर्मा पड़ा है। पुलिस आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी हालांकि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?