वाराणसी के व्यवसायी से 95 लाख की धोखाधड़ी:मथुरा में पेट्रोल पंप खरीदने का हुआ था सौदा, मालिक पैसे लेकर मुकरा, FIR
वाराणसी के भेलूपुर थाने में मथुरा निवासी व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी के अस्सी क्षेत्र निवासी अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने मथुरा के उधम सिंह के खिलाफ 95 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार अरविंद ने यह पैसा बेनीवाल फिलिंग स्टेशन कोसी कलां, मथुरा को खरीदने के ले दिए थे। जिसका सौदा 1 करोड़ 9 लाख में हुआ था। लेकिन अब उधम सिंह इस सौदे से मुकर गया और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। अरविंद ने इस बात की शिकायत एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा से जिसके बाद उनके आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मथुरा के कोसी में स्थित पेट्रोल पंप का हुआ था सौदा एसीपी को दी गयी तहरीर में अरविंद ने बताया-उधम सिंह निवासी शास्त्री नगर मथुरा, वांगर जिला मथुरा ने अपना पेट्रोल पंप बेनीवाल फिलिंग स्टेशन, कोसी को बेचने की बात की थी। यह सौदा 1 करोड़ 9 लाख रुपए में तय हुआ था। इसपर मैंने 15 मार्च 2024 को आरटीजीएस से 5 लाख रुपए उधम सिंह के अकाउंट में भेज दिए। 5 जून को 30 और 14 जून को 60 लाख किया आरटीजीएस अरविंद ने बताया- इसके बाद 5 जून 2024 को 30 लाख रुपए और 14 जून को 60 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिया। सभी लेनदेन वाराणसी में ही किया गया। 2 अक्टूबर 2024 को मैंने उधम सिंह से कहा कि 1 करोड़ 90 लाख रुपए में से बकाया 14 लाख लेकर जमीन का बैनामा कर दें। उधम सिंह ने बढ़ा दिया दाम, दी जान से मारने की धमकी अरविंद ने बताया- उधम सिंह ने इसपर कहा कि- अब वह 2 करोड़ 19 लाख में बैनामा करेंगे। हमने विरोध किया तो। बोले अपना पैसा भूल जाओ। कहीं शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। ऐसे में मेरा पैसा फंस गया है। एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा इस मामले में भुक्तभोगी ने एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा से शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 316(2), 352 और 351(2) में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?