वाराणसी में 55 लाख की साइबर ठगी, FIR:शेयर मार्केट में निवेश कर 7 करोड़ की कमाई का दिया था झांसा, 50 लाख के खरीदे शेयर
वाराणसी साइबर क्राइम थाने में 55 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महमूरगंज पर्ल बिल्डिंग रॉयल रेजीडेंसी निवासी दास कपूर ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने के चक्कर में 50 लाख के शेयर खरीदे थे। उनके अनुसार उसका क्रेडिट खाते में 7 करोड़ दिखा रहा था। उसे निकलने के लिए निवेशकों ने 5 लाख और खाते में डलवाये और मेरा खता ब्लॉक कर दिया और नंबर स्विच ऑफ हो गया। फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज से आया था मैसेज पीड़ित दास कपूर ने साइबर क्रियम थाने में तहरीर देते हुए बताया - मुझे एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज और टी रोव प्राइज से मोबाइल पर मैसेज मिला था। इसपर फोन किया तो अजय गर्ग और उसकी सहायक रितु वोहरा ने एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज में खता खोल मुनाफ़ा कमाने की बात की और कहा कि हम निवेश में सहायता करेंगे। झांसे में आकर खुलवा लिया खाता, जमा किए 50 लाख पीड़ित के अनुसार- उनके झांसे में आ गया और रितु वोहरा ने मुझसे पैन, आधार और बैंक खाते की डिटेल मांगी जो मैंने उन्हें भेज दी। पहली बार खाते में 50 हजार जमा करके शेयर खरीदे। इसी बीच रितु ने कहा आज जो शेयर खरीदेंगे कल उसे 5 प्रतिशत लाभ के साथ बेच सकेंगे। इसपर मैंने कई बार में उस खाते में 50 लाख रुपए जमा करवा दिए। पीड़ित के अनुसार 50 लाख के शेयर खरीदने के बाद उनके द्वारा बनाए गए मेरे अकाउंट में मुनाफे के 7 करोड़ रुपए दिखाई दे रहे थे। कोर वीआईपी समूह का झांसा देकर ठगे पैसे दास कपूर ने बताया- इसी बीच अजय गर्ग ने मैसेज किया कि हम एक कोर वीआईपी समूह बना रह हैं। उसके रजिस्ट्रेशन के लिए आप को 5 लाख रुपए और देने होंगे। उसके बाद आप अपना 7 करोड़ रुपए निकाल पाएंगे। हमने उसके अकॉउन्ट में 5 लाख रुपए और जमा करवा दिए। इसके एक ही दिन बाद मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया और रितु, अजय गर्ग ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। साइबर क्राइम पुलिस ने शुरू की जांच साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया- साइबर क्राइम थाने पर तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ऑफ हुए मोबाइल नंबरों की आखरी लोकेशन और सीडीआर चेक की जा रही है। साथ ही डिजिटल फुटप्रिंट से उनके सर्वर को ट्रैक किया जा रहा है।
What's Your Reaction?