वाराणसी में आतिशबाजी की चिंगारी से दुकान में लगी आग:लोहटिया के बर्तन बाजार की दुकान में लाखों का माल जला, 30 मिनट में फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
वाराणसी के लोहटिया बर्तन बाजार में आतिशबाजी से एक दुकान में आग लग गई। मोहल्ले में चलाई गई आतिशबाजी लकड़ी के चौका-बेलन भंडार की दुकान में पहुंच गई। चिंगारी भड़की तो आग ने पूरी दुकान को आगोश में ले लिया। बंद दुकान में धू-धूकर आग जलने लगी । कुछ देर में जब दुकान से बाहर धुआं और आग की लपटें आने लगी तो पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी। इसके साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। कुछ देर में चेतगंज से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं, एक घंटे की कवायद में आग बुझाई जा सकी। कोतवाली क्षेत्र के जालपा देवी निवासी कल्पनाथ यादव की लोहटिया बाजार में किचन वेयर की दुकान है। दुकान के ऊपरी तल में गोदाम है, जहां किचन का लकड़ी सामान तैयार होता है। लकड़ी के बर्तन, चौका और बेलन बड़ी मात्रा में बनाकर रखे गए थे। दीपावली के चलते लगभग आठ बजे दुकान बंद करके कल्पनाथ और कारीगर घर चले गए। कुछ देर बाद लगभग 8.40 बजे आसपास के लोगों को दुकान के अंदर से रोशनी दिखी, वह कुछ देर में धुएं के साथ बाहर आती हुई लपट जैसी थी। इसके बाद ऊपरी तल गोदाम में भी आग नजर आई। दुकान की खुली थी एक खिड़की आसपास के लोगों ने आतिशबाजी से अंदर आग लगने की आशंका जताते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद कुछ देर में पुलिस पहुंची और दो दमकल के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन लकड़ी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग को देखकर कल्पनाथ यादव भी गमजदा नजर आए। उनका कहना था कि केवल एक खिड़की खुली थी, शायद वहीं से चिंगारी अंदर पहुंची है।
What's Your Reaction?