वाराणसी में टप्पेबाजों ने पार किए 10 लाख के आभूषण:सर्राफ के कर्मचारी को बातों में उलझाकर पार किया सोना, दिनदहाड़े वारदात से हड़कंप
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लाखों के जेवरात पार दिए। सर्राफ की दुकान के कर्मचारी को बातो में उलझाकर जेवरात लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद कर्मचारी को टप्पेबाजी का एहसास हुआ लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित ने पहले सर्राफ को घटना की जानकारी दी और फिर पुलिस को बताया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन चारो आरोपियों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, यह पहली वारदात नहीं है कई बार टप्पेबाजों ने लाखों के जेवरात पार किए हैं। शहर के कोतवाली क्षेत्र के बुलानाला पर हरे कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान है। दुकान के कर्मचारी मुन्नालाल जेवरात लेकर लहुराबीर से सुड़िया आ रहा था। इसी दौरान बुलानाला पर चार लोगों ने उसे रोक लिया और बातों में उलझाकर उसके हाथ से जेवरात का झोला पार कर दिया। कुछ देर में चारो मौके से लापता हो गए। उसके झोले में सोने और चांदी के लगभग 10 लाख के आभूषण थे। सूचना पर पुलिस अब जांच में जुटी है।
What's Your Reaction?