विवाहिता की घरेलू हिंसा शिकायत पर ससुराल वालों को नोटिस:कोर्ट ने थानाध्यक्ष को 21 नवंबर को पेश करने का दिया आदेश

जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के अउवार गांव में एक विवाहिता द्वारा ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के बाद परिवार परामर्श केंद्र ने सख्त कदम उठाए हैं। केंद्र के सचिव ने ससुराल वालों को नोटिस जारी कर 21 नवंबर 2024 को कचहरी स्थित परिवार परामर्श केंद्र में उपस्थित होने का आदेश दिया है। किरन ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद मामा भोला ने 3 जुलाई 2017 को उसकी शादी साजन निषाद (अउवार गांव निवासी) से कराई थी। शादी में पर्याप्त दहेज, गहने, और सामान दिया गया, लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष दहेज में एक लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप किरन ने ससुराल में रहते हुए सभी प्रताड़ना को सहा, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। उसके दो बच्चे शिल्पी और सोनू हैं, लेकिन बच्चों के बावजूद दहेज की मांग बंद नहीं हुई। 2 जुलाई 2024 को ससुराल वालों ने उसे और बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। किरन का दावा है कि पति साजन दूसरी शादी करना चाहता है। परिवार परामर्श केंद्र के सचिव ने सभी आरोपित ससुराल वालों को नोटिस जारी किया है। थानाध्यक्ष केराकत को आदेश दिया गया है कि नोटिस की तामील कराकर आरोपितों को 21 नवंबर 2024 को परिवार परामर्श केंद्र में पेश करें।

Nov 17, 2024 - 10:45
 0  233.8k
विवाहिता की घरेलू हिंसा शिकायत पर ससुराल वालों को नोटिस:कोर्ट ने थानाध्यक्ष को 21 नवंबर को पेश करने का दिया आदेश
जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के अउवार गांव में एक विवाहिता द्वारा ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के बाद परिवार परामर्श केंद्र ने सख्त कदम उठाए हैं। केंद्र के सचिव ने ससुराल वालों को नोटिस जारी कर 21 नवंबर 2024 को कचहरी स्थित परिवार परामर्श केंद्र में उपस्थित होने का आदेश दिया है। किरन ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद मामा भोला ने 3 जुलाई 2017 को उसकी शादी साजन निषाद (अउवार गांव निवासी) से कराई थी। शादी में पर्याप्त दहेज, गहने, और सामान दिया गया, लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष दहेज में एक लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप किरन ने ससुराल में रहते हुए सभी प्रताड़ना को सहा, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। उसके दो बच्चे शिल्पी और सोनू हैं, लेकिन बच्चों के बावजूद दहेज की मांग बंद नहीं हुई। 2 जुलाई 2024 को ससुराल वालों ने उसे और बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। किरन का दावा है कि पति साजन दूसरी शादी करना चाहता है। परिवार परामर्श केंद्र के सचिव ने सभी आरोपित ससुराल वालों को नोटिस जारी किया है। थानाध्यक्ष केराकत को आदेश दिया गया है कि नोटिस की तामील कराकर आरोपितों को 21 नवंबर 2024 को परिवार परामर्श केंद्र में पेश करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow