वृंदावन दर्शन करने आईं स्कूली छात्राएं हुईं बेहोश:मंदिर के बाहर लगी थीं लाइन में,अक्षय नवमी पर दर्शन के लिए उमड़ी थी भीड़
मथुरा के वृंदावन में रविवार की शाम स्कूल टूर पर दर्शन करने आए 6 बच्चे बेहोश हो गए। इनमें 3 छात्रा बांके बिहारी मंदिर के बाहर बेहोश हुईं तो 3 प्रेम मंदिर के पास। यह बच्चे बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए मंदिर के बाहर लाइन में लगे थे। भीड़ अधिक होने के कारण बच्चों को घबराहट हुई। जिसके बाद एक के बाद एक 3 बच्चे बेहोश हो गए। वहीं जब कुछ छात्रा प्रेम मंदिर के दर्शन करने गईं तो वहां पहुंचने से पहले बेहोश हो गई। स्कूली बच्चों के बेहोश होते देख स्कूल प्रबंधन और सुरक्षा कर्मी उनको अस्पताल के लिए दौड़ पड़े। संगरूर से आया था बच्चों का टूर पंजाब के संगरूर के चीमा स्थित SAS इंटरनेशनल स्कूल के 50 बच्चों का टूर मथुरा वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था। यह बच्चे रविवार की शाम को बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण मंदिर के बाहर लाइन लगी थी। लाइन में हुए बेहोश बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए पहुंचे बच्चे लाइन में लगे थे। इसी दौरान कुछ बच्चों घबराहट होने की शिकायत हुई। स्कूल टीचर उनके लिए पानी लाए इससे पहले ही 3 छात्रा बेहोश हो कर गिर गईं। छात्राओं के बेहोश होते ही स्कूल के टीचर और मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल लेकर दौड़े टीचर बांके बिहारी मंदिर के बाहर लाइन में लगी छात्रा सिमरन कौर, एरिस कुशवाह और चरणजीत कौर बेहोश हो गई। वहीं प्रेम मंदिर के पास कोमल प्रीत कौर,कमलदीप कौर और सारणप्रीत बेहोश हुईं। छात्राओं के बेहोश होते देख साथी छात्र और टीचर उनको लेकर अस्पताल के लिए दौड़े। मंदिर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय पर पहुंचे बच्चों का डॉक्टरों का इलाज शुरू कर दिया। बच्चों की हालत है खतरे से बाहर जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर विनीत यादव ने बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद बच्चों की हालत में सुधार दिखाई दिया। फिलहाल तीनों छात्राओं को बेहतर आराम देने के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
What's Your Reaction?