धुर विरोधियों पार्टी के नेताओं ने शर्मा जी की चाय पर शुरू की चर्चा; योगी सरकार के मंत्री अगल-बगल देखे - भारत आजतक
लखनऊ के मशहूर शर्मा जी की चाय की दुकान एक बार फिर से सियासी चर्चाओं का केंद्र बन गई, जब योगी सरकार के ताकतवर मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत को एक साथ चाय पर गुफ्तगू करते हुए देखा गया। रविवार की सुबह, शर्मा की चाय की दुकान पर स्वतंत्र देव सिंह अपने विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग के साथ पहुंचे। लेकिन लोगों का ध्यान तब खींचा जब उनके साथ सुरेंद्र राजपूत, जो उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चर्चित नेता हैं, अगल-बगल बैठे चाय की चुस्कियों के बीच सियासी वार्तालाप में डूबे नजर आए। धुर विरोधियों के बीच सियासी मुलाकात टीवी डिबेट और चुनावी बहसों में एक-दूसरे पर आरोप लगाने वाले ये दोनों नेता शर्मा जी की दुकान पर बेफिक्र होकर चाय पीते और सियासी चर्चा करते देखे गए। इस मुलाकात की तस्वीर को भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्नौज के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह घटना चर्चाओं में आ गई। सियासी अड्डा बना शर्मा जी की चाय की दुकान शर्मा की चाय की दुकान हमेशा से सियासत के मिलने का प्रमुख अड्डा रही है, जहां धुर विरोधी भी एक साथ बैठकर अपनी सियासी दांवपेंच पर चर्चा करते हैं। यह दुकान नेताओं के बीच सियासी समीकरणों को समझने और मिलने-जुलने का खास ठिकाना बन चुकी है।
What's Your Reaction?