शाहजहांपुर में मंदिर की जमीन पर कब्जे का विरोध:हिंदू संगठनों ने पढ़ा हनुमान चालीसा, बोले- किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे

शाहजहांपुर में हिंदू युवा संगठन पदाधिकारियों ने काली बाड़ी मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा और मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए पदाधिकारियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर और विद्यालय प्रांगण की कीमती जमीन का भू-माफियाओं ने सौदा कर दिया है। ऐसे में हिंदू समुदाय के लोग अपनी जमीन को किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे। जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हिंदू युवा संगठन के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी के नेतृत्व दर्जनों पदाधिकारियों ने कालीबाड़ी मंदिर के प्रांगण में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर महानगर के खिरनी बाग मोहल्ले में स्थित काली बाड़ी मंदिर जो की सैकड़ों वर्ष पुराना है। मंदिर प्रांगण में ही काली बाड़ी विद्यालय के नाम से स्कूल भी संचालित है। मंदिर एवं स्कूल का एक क्रीडा स्थल भी पास में ही है। जहां पीपल के पेड़ सहित बरगद का भी पेड़ है। जिस पर मोहल्ले की महिलाएं बट सावित्री का पूजन करती हैं। इसी प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेलने के लिए मैदान भी है। साथ ही प्रांगण में स्थित एक कुआं जिसमें हिंदुओं के शादी समारोह के दौरान होने वाले कुआंवारा भी किया जाता है। भू-माफियाओं ने सौदा किया इस बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर गड़ गई और बेश कीमती जमीन का भू-माफियाओं ने सौदा कर डाला। एग्रीमेंट होने की जानकारी लगते ही हिंदू युवा संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर पूजा स्थल और समस्त प्रांगण को संरक्षित किए जाने के समर्थन एवं भूमाफियाओं पर कार्यवाही किए जाने को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया। राजेश अवस्थी ने कहा कि बहुत पुराना काली मां का मंदिर है। कलकत्ता और मुंबई तक से लोग आते हैं। उसी स्थान पर वर्षों से स्कूल भी चल रहा है। उस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। ज्ञापन देकर देकर कहा कि अगर किसी प्रकार का वहां पर कब्जा होता है तो हिंदू जन मानस चुप नहीं बैठेगा। मोहल्ले के लोग दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।

Nov 10, 2024 - 16:35
 0  501.8k
शाहजहांपुर में मंदिर की जमीन पर कब्जे का विरोध:हिंदू संगठनों ने पढ़ा हनुमान चालीसा, बोले- किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे
शाहजहांपुर में हिंदू युवा संगठन पदाधिकारियों ने काली बाड़ी मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा और मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए पदाधिकारियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर और विद्यालय प्रांगण की कीमती जमीन का भू-माफियाओं ने सौदा कर दिया है। ऐसे में हिंदू समुदाय के लोग अपनी जमीन को किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे। जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हिंदू युवा संगठन के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी के नेतृत्व दर्जनों पदाधिकारियों ने कालीबाड़ी मंदिर के प्रांगण में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर महानगर के खिरनी बाग मोहल्ले में स्थित काली बाड़ी मंदिर जो की सैकड़ों वर्ष पुराना है। मंदिर प्रांगण में ही काली बाड़ी विद्यालय के नाम से स्कूल भी संचालित है। मंदिर एवं स्कूल का एक क्रीडा स्थल भी पास में ही है। जहां पीपल के पेड़ सहित बरगद का भी पेड़ है। जिस पर मोहल्ले की महिलाएं बट सावित्री का पूजन करती हैं। इसी प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेलने के लिए मैदान भी है। साथ ही प्रांगण में स्थित एक कुआं जिसमें हिंदुओं के शादी समारोह के दौरान होने वाले कुआंवारा भी किया जाता है। भू-माफियाओं ने सौदा किया इस बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर गड़ गई और बेश कीमती जमीन का भू-माफियाओं ने सौदा कर डाला। एग्रीमेंट होने की जानकारी लगते ही हिंदू युवा संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर पूजा स्थल और समस्त प्रांगण को संरक्षित किए जाने के समर्थन एवं भूमाफियाओं पर कार्यवाही किए जाने को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया। राजेश अवस्थी ने कहा कि बहुत पुराना काली मां का मंदिर है। कलकत्ता और मुंबई तक से लोग आते हैं। उसी स्थान पर वर्षों से स्कूल भी चल रहा है। उस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। ज्ञापन देकर देकर कहा कि अगर किसी प्रकार का वहां पर कब्जा होता है तो हिंदू जन मानस चुप नहीं बैठेगा। मोहल्ले के लोग दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow