शिमला पुलिस ने 6 चिट्टा तस्कर दबोचे:सभी राधे-गैंग के सदस्य; पंजाब से लाते थे सप्लाई, 1 माह में 3 गैंग के 49 तस्कर गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्कर गिरोह 'राधे गैंग' के 6 आरोपियों को बीती शाम को रामपुर से एक साथ गिरफ्तार किया। इस गैंग के 2 आरोपी बीते 17 अक्टूबर को लगभग 47 ग्राम चिट्टा के साथ दबोचे जा चुके हैं। इनसे पूछताछ के बाद 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को आशंका है कि अभी और भी सदस्य इस गैंग में शामिल हो सकते हैं। पकड़े गए 6 आरोपियों को आज पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। अब तक राधे गैंग के 8 तस्कर पकड़े जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार, राधे गैंग पंजाब से चिट्टा लाती थी और शिमला जिला के रामपुर में सप्लाई करती थी। पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2 आरोपी कुल्लू जिला और 4 अन्य शिमला जिला से संबंध रखने वाले है। ये आरोपी किए गए गिरफ्तार पुलिस ने चिट्टा तस्कर राजेश खन्ना (43) रामपुर, धर्म सैन (35) निरमंड कुल्लू, उज्ज्वल पंडित (29) रामपुर, ललित कुमार (36) रामपुर, अमित कुमार आनी कुल्लू और ध्रुव देष्टा रामपुर शिमला को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है और गैंग के दूसरे सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। एसपी बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने 6 चिट्टा तरस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच जारी है। उन्हें आशंका है कि इस गैंग में और भी कई लोग शामिल हो सकते है। नशे का सौदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राधे गैंग से जुड़े थे यह सभी तरस्कर..? पुलिस ने बीते 17 अक्टूबर को 47 ग्राम चिट्टे के साथ एक तस्कर को कुमारसैन से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पुलिस को पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है। इसके बाद पुलिस ने सोलन के बद्दी से गिरोह के सरगना को दबोचा। पुलिस ने दलीप कुमार उर्फ राधे जो मूल रूप से शिमला के कुमारसैन का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है गिरोह का सरगना राधे रामपुर क्षेत्र में कई सालों से चिट्टा सप्लाई कर रहा था। शिमला पुलिस ने 3 गैंग के 49 तस्कर दबोचे शिमला पुलिस ने बीते एक महीने में 3 चिट्टा तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें शाही महात्मा गैंग ( रोहड़ू क्षेत्र) के करीब 30 लोग, राधे गैंग (रामपुर क्षेत्र) 8 लोग व रंजन गैंग (कोटखाई क्षेत्र) के 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है।
What's Your Reaction?