शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स 79,500 और निफ्टी 24,150 पर कारोबार कर रहा, बैंकिंग और IT शेयर्स में बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी 11 नवंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 79,500 और निफ्टी 24,150 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज मेटल और FMCG शेयर्स में गिरावट है। वहीं बैंकिंग और IT शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निवा बूपा हेल्थ-इंश्योरेंस के IPO का आखिरी दिन प्राइवेट हेल्थ इंश्योरर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यह इश्यू टोटल 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 1.43 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 1.59 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। आज एशियाई बाजार में गिरावट शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले शुक्रवार यानी 8 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 55 अंक की गिरावट के साथ 79,486 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 51 अंक की गिरावट रही, ये 24,148 के स्तर पर बंद हुआ था।
What's Your Reaction?