श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, कमिश्नर ने दिए निर्देश:महाकुंभ 2025 को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, यातायात व्यवस्ता दुरुस्त करने का दिया आदेश

प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को सकुशल और निर्विघन आयोजन को लेकर रविवार को त्रिवेणी सभागार रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने नगर क्षेत्र व कुम्भ मेला क्षेत्र के सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान शहर के यातायात से लेकर अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। श्रद्धालुओं को ना हो कोई दिक्कत पुलिस आयुक्त की ओर से की गई समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रमुख मार्गों के यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गयी। नगर क्षेत्र के सुगम यातायात में बाधक कारकों की पहचान कर उनका तत्काल निराकरण कराने का निर्देश पुलिस आयुक्त ने दिया। नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए इसके प्रमुख कारण ई-रिक्शा, ऑटो आदि की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रभावी कार्ययोजना विकसित किए जाने का निर्देश दिया गया। शहर मे सुचारु यातायात व्यवस्था के आईसीसीसी के माध्यम से हाई -रिज्योल्यूशन कैमरों का प्रयोग करते हुए उनका उपयोग करने का निर्देश दिया गया। जिससे ट्रैफिक बाधित न हो सके और शहरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Nov 24, 2024 - 17:40
 0  4.6k
श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, कमिश्नर ने दिए निर्देश:महाकुंभ 2025 को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, यातायात व्यवस्ता दुरुस्त करने का दिया आदेश
प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को सकुशल और निर्विघन आयोजन को लेकर रविवार को त्रिवेणी सभागार रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने नगर क्षेत्र व कुम्भ मेला क्षेत्र के सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान शहर के यातायात से लेकर अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। श्रद्धालुओं को ना हो कोई दिक्कत पुलिस आयुक्त की ओर से की गई समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रमुख मार्गों के यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गयी। नगर क्षेत्र के सुगम यातायात में बाधक कारकों की पहचान कर उनका तत्काल निराकरण कराने का निर्देश पुलिस आयुक्त ने दिया। नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए इसके प्रमुख कारण ई-रिक्शा, ऑटो आदि की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रभावी कार्ययोजना विकसित किए जाने का निर्देश दिया गया। शहर मे सुचारु यातायात व्यवस्था के आईसीसीसी के माध्यम से हाई -रिज्योल्यूशन कैमरों का प्रयोग करते हुए उनका उपयोग करने का निर्देश दिया गया। जिससे ट्रैफिक बाधित न हो सके और शहरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow