श्रावस्ती में चरस तस्कर को 14 साल की कैद:कोर्ट ने 1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया, दोषी के पास 1 किलो 50 ग्राम चरस मिला था

श्रावस्ती न्यायालय ने सिरसिया क्षेत्र में एक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोप पत्र समय से न्यायालय में दाखिल किया था। जिस पर न्यायालय ने आरोपी को 14 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जबकि 1 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दोषी के द्वारा अर्थदंड अदा न किए जाने पर अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा। दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन, शासकीय अधिवक्ता तथा कोर्ट पैरोकार के अथक प्रयास से यह मामला फैसले तक पहुंचा। प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद श्रावस्ती ने थाना सिरसिया पर एनडीपीएस एक्ट बनाम मनिराम पुत्र मेवालाल ऊर्फ चिन्गू निवासी सर्राबोझी श्रावस्ती के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद होने के आरोप में दोषी पाया है। वहीं आरोपी को 14 वर्ष का कठोर कारावास व 1,10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

Oct 23, 2024 - 08:25
 65  501.8k
श्रावस्ती में चरस तस्कर को 14 साल की कैद:कोर्ट ने 1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया, दोषी के पास 1 किलो 50 ग्राम चरस मिला था
श्रावस्ती न्यायालय ने सिरसिया क्षेत्र में एक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोप पत्र समय से न्यायालय में दाखिल किया था। जिस पर न्यायालय ने आरोपी को 14 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जबकि 1 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दोषी के द्वारा अर्थदंड अदा न किए जाने पर अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा। दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन, शासकीय अधिवक्ता तथा कोर्ट पैरोकार के अथक प्रयास से यह मामला फैसले तक पहुंचा। प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद श्रावस्ती ने थाना सिरसिया पर एनडीपीएस एक्ट बनाम मनिराम पुत्र मेवालाल ऊर्फ चिन्गू निवासी सर्राबोझी श्रावस्ती के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद होने के आरोप में दोषी पाया है। वहीं आरोपी को 14 वर्ष का कठोर कारावास व 1,10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow