श्री कृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव का हुआ समापन:अंतिम दिन हवन के साथ किया गया पूजन
आगरा की बल्केश्वर गौशाला में आयोजित श्री कृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। आखिरी दिन मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। समिति पदाधिकारियों ने हवन में आहुतियां देकर विश्वशांति की प्रार्थना की। 14 दिनों तक गौशाला परिसर में मथुरा, गोकुल, वृंदावन धाम का नजारा दिखाई दिया।आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सोमवार को हवन किया गया। वैदिक रीति रिवाज से ब्राह्मणजनों ने समिति के पदाधिकारियों से हवन की विधि पूर्ण कार्रवाई। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा वर्ष भर तक निश्चित समय अंतराल पर कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। जिससे लोगों का जुड़ाव श्री कृष्ण लीला महोत्सव से वर्ष भर बना रहे। महामंत्री विजय रोहतगी की ने शहरवासियों का भक्तिमय आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। लीला संयोजक शेखर गोयल ने कहा कि इस वर्ष लीला मंचन में कई नए जुड़ाव किए गए थे। लोगों को बांके बिहारी प्राकट्य लीला, मदन मोहन लीला एवं नरसी भात लीला ने सर्वाधिक आकर्षित किया। समापन पर की गई गणेश जी और हनुमान जी की वंदना समापन समारोह में सबसे पहले गणेश एवं हनुमान जी की वंदना की गई। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित हवन किया गया। इस अवसर पर संजय गर्ग, विष्णु अग्रवाल, पीके मोदी, मनोज बंसल, कैलाश खन्ना, गिरीश सिंघल, अनूप गोयल, अशोक गोयल, विनीत सिंघल, सुजाता अग्रवाल, नीरू रोहतगी, दिनेश गुप्ता, तनु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?