संभल की घटना के बाद पीलीभीत पुलिस अलर्ट:सेंसिटिव इलाकों में पहुंचा पुलिस का काफिला, पैदल गश्त भी जारी
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों द्वारा किए गए पथराव के बाद हुए विवाद के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस को हालात काबू करने के लिए कई थानों का पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा और लाठी चार्ज भी करना पड़ा। इसके बाद यूपी के तमाम इलाकों में अब अलर्ट जारी किया गया है। पीलीभीत में भी संभाल मामले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई। शहर की सड़कों पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के निर्देशन में पुलिस की गाड़ियों का काफिला गश्त करता नजर आया। पुलिस की टीम में शहर के सेंसिटिव इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, और शांति व्यवस्था का संदेश दिया। इन इलाकों में हुई गश्त पुलिस की टीम शहर के नकटादाना चौराहे से आवास विकास कॉलोनी होते हुए बेलों चौराहे कमल्ले चौराहे जमा मस्जिद होते हुए सुनहरी मस्जिद तक पहुंची और फिर पुलिस ने जे पी रोड पर पैदल कसकर शांति व्यवस्था का संदेश दिया।
What's Your Reaction?