संभल में मनाया गया भाईदूज का पर्व:बहनों ने भाइयों को गोला देकर किया तिलक, रोडवेज पर दिखी यात्रियों की भीड़
संभल में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व भाई दूज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार को संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेशन परिसर पर बहन-भाई के घर और भाई बहन के घर जाने के लिए यहां पर रोडवेज बस आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बस नहीं आ रही, कई-कई घंटे का यात्रियों को इंतजार करना पड़ा है। अगर बस आ भी जाती है तो उसमें सवारियां क्षमता से अधिक भर जाती हैं।कुछ सवारियां नीचे ही खड़ी रह जाती हैं, कि अगली बस आएगी। तब वह बैठकर जाएंगे। लेकिन इतनी देर में ही सवारियां ओर बढ़ जा रही हैं। रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है। महिला पुलिस कर्मी भी तैनात है। जैसे ही रोडवेज बस आई और उसमें सवारियां भरनी शुरू हो गई एक के ऊपर एक सवारी चढ़ जा रही है। संभल रोडवेज बस स्टेशन बाबू हसन इमाम ने बताया कि भाई दूज के त्यौहार के मद्देनजर सभी 4 गाड़ी 2 चक्कर अतिरिक्त लगा रही है। जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बुलन्दशहर और खुर्जा की 1-1 गाड़ी है। अलीगढ़ और मेरठ की 3-3 गाड़ी है, जबकि मुरादाबाद के लिए हर 15 मिनट में गाड़ी है। दर्शिका सिंह ने कहा कि भईया दूज का पर्व है। हमने अपने भाई का तिलक किया है। उसकी लंबी उम्र की कामना की। हम यही चाहेंगे कि वो आगे चल कर वह हमारा और परिवार का नाम रोशन करें। सिद्धि गुप्ता ने कहा कि आज हमने भाई दूज का पर्व मनाया है। भगवान से अपने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की है। मेरे भाई ने मेरे को उपहार दिया है। मिठाई व्यापारी निशिकांत तिवारी ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर रहा है। इस बार काफी अच्छी सेल रही है। इस वर्ष लोगों को चंद्रकला और मूंग की दाल का लड्डू काफी पसंद आया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 प्रतिशत सेल ज्यादा रही है।
What's Your Reaction?