सज गई चुनाव की बिसात, 30 नवंबर को होगा मतदान:सदर तहसील बार एसो. चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियों ने तेज किया प्रचार प्रसार
आगरा की सदर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की बिसात सज चुकी है। 30 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मंगलवार को दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच की गई। सदर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव का माहौल नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ गर्माने लगा है। 10 पदों पर होने जा रहे इस चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरु कर दिया है। मंगलवार को दाखिल हुए 26 नामांकन पत्रों की जांच की गई। 20 नवंबर को पर्चा वापसी का दिन रहेगा। 22 नवंबर को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। इसके बाद प्रचार प्रसार का दौर चलेगा। 30 नवंबर को तहसील बार हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उसी दिन मतपत्रों की गिनती की जाएगी। विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। 276 सदस्य करेंगे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान तहसील बार एसोसिएशन के अहम चुनाव में प्रत्याशियों की जीत का दारोमदार 276 मतदाताओं के पास रहेगा। 276 मतदाता तय करेंगे कि उनका प्रतिनिधित्व कौन प्रत्याशी करेगा। प्रत्याशियों ने अभी से जीत के लिए गणित बैठाना शुरु कर दिया है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। फोन और चाय की चुस्कियों के साथ तहसील में चुनाव में जीत की बिसात बिछाई जा रही है। परिसर में जगह जगह लगे प्रत्याशियों के होर्डिंग मतदाताओं के मन में जगह बनाने के लिए प्रत्याशियों ने तहसील परिसर में जगह जगह अपने होर्डिंग लगवा दिए हैं। जो प्रत्याशी बचे हैं। वो भी परिसर में होर्डिंग और पोस्टर लगाने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। चुनाव अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जा रही है। सभी प्रत्याशी जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। इन पदों पर होगा चुनाव, ये है नामांकन की स्थिति तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष वित्तीय पद पर 3, उपाध्यक्ष प्रशासनिक पद पर 3, सचिव पद पर 5, कोषाध्यक्ष पद पर 3, सहसचिव पद पर 3,संगठन सचिव पद पर 2,सांस्कृतिक सचिव पद पर 1, कार्यालय सचिव पद पर 1 और निरीक्षक पद पर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इनमें सांस्कृतिक सचिव और कार्यालय सचिव पद पर केवल 1 नामांकन होने की वजह से प्रत्याशियों की जीत तय हो गई है।
What's Your Reaction?