सलमान रुश्दी की विवादित किताब के इंपोर्ट से बैन हटा:राजीव गांधी ने 1988 में प्रतिबंध लगाया था; दिल्ली हाईकोर्ट बोला- नोटिफिकेशन गायब हो चुका
दिल्ली हाईकोर्ट ने 1988 में सलमान रुश्दी की विवादित किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' के इंपोर्ट पर लगा बैन हटा दिया है। कोर्ट ने कहा कि अधिकारी बैन लगाने वाला नोटिफिकेशन पेश नहीं कर पाए, इसलिए यह माना जाना चाहिए कि यह मौजूद नहीं है। जस्टिस रेखा पल्ली और सौरभ बनर्जी की बेंच ने यह फैसला 5 नवंबर को सुनाया था। जानिए ये मामला कैसे कोर्ट पहुंचा किताब के इंपोर्ट को लेकर 2019 में संदीपन खान नाम के शख्स ने एक याचिका लगाई थी। संदीपन ने कहा, उन्होंने 'द सैटेनिक वर्सेज' किताब मंगवाई थी। लेकिन कस्टम विभाग की तरफ से 36 साल पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के चलते बुकं इंपोर्ट नहीं हो सकी। लेकिन यह न तो किसी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध था और न ही किसी संबंधित अधिकारी के पास इससे जुड़े दस्तावेज मौजूद थे।
What's Your Reaction?