सहारनपुर में पहिये की गड़बड़ी से डिरेल हुई थी मालगाड़ी:रेलवे की जांच रिपोर्ट में पता चला, 10 दिन तक रिपोर्ट पर होगा मंथन
सहारनपुर में मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहिये में खामी थी, तभी ट्रेन डिरेल हुई। दो दिन पहले डिरेल हुई मालगाड़ी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। हालांकि इस जांच रिपोर्ट पर 10 दिनों तक रेलवे के अधिकारी मंथन करेंगे। उसके बाद कार्रवाई की जा सकती है। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। मालगाड़ी के एक पहिये में थी कमी रेलवे स्टेशन के पास 24 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट पर मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल हो गए थे। मालगाड़ी में अनाज भरा हुआ था। मालगाड़ी के 29 व 30 नंबर के दोनों डिब्बो को ट्रैक पर चढ़ाया गया और उसकी जांच कराई गई। जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीम की जांच में रिपोर्ट में सामने आया है कि एक डिब्बे के एक पहिये में कमी थी। जांच में न ट्रैक में कोई कमी मिली और न ही सिग्नल की दिक्कत। डीआरएम को टीम ने सौंपी रिपोर्ट ये मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से बामनहेड़ी मुजफ्फरनगर जा रही थी। हादसा रेलवे स्टेशन की सात नंबर लाइन पर क्रॉसिंग के दौरान हुआ था। इस हादसे का पता लगते ही अंबाला से डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया, सीनियर डीसीएम समेत तमाम आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे थे। डीआरएम ने जांच के लिए चार विभागों की कमेटी गठित की थी। 30 नंबर डिब्बे का पहिया था खराब डीआरएम ने जो टीम गठित की थी। टीम ने एक-एक बिंदु पर जांच की है। जांच रिपोर्ट भी डीआरएम को सौंप दी गई है। प्राथमिक जांच रिपोर्ट में सामने आया कि मालगाड़ी के 30 नंबर डिब्बे के पहिये में कमी थी। जिसकी वजह से 29 नंबर का डिब्बा भी बेपटरी हुआ था। गनीमत ये रही कि अन्य डिब्बे पटरी से नहीं उतरे थे। समय रहते आगे के 28 डिब्बों को अलग कर लिया था। ट्रैक में कोई कमी नहीं पाई गई है। अभी हादसे की जांच जारी है। यह जांच 10 दिन तक चलेगी। जब जांच पूरी हो जाएगी। उसके बाद अंबाला मंडल से कार्रवाई होगी। रेलवे अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया का कहना है कि मालगाड़ी के दो डिब्बों के बेपटरी मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट आ गई है। 30 नंबर डिब्बे के पहिये में कमी मिली है। अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?