सिपाही ने नदी में डूब रहे दो लड़कों को बचाया...VIDEO:झांसी से ओरछा नदी में नहाने गए थे, बचाने का वीडियो हुआ वायरल
झांसी के दो नाबालिग लड़के मध्य प्रदेश की बेतवा नदी में डूबने से बच गए। दोनों ओरछा स्थित कंचना घाट पर नहा रहे थे। तभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनको डूबते देख सिपाही वर्दी समेत नदी में कूद गया। पीछे से वोट क्लब का सदस्य भी कूदा। दोनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों नाबालिग लड़कों को डूबने से बचा लिया और सकुशल बाहर निकालकर ले आए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लोगों का कहना है कि थोड़ी भी देर हो जाती तो दोनों की जान भी जा सकती थी। वीडियो वायरल होने के बाद अब सिपाही व युवक की खूब सराहना हो रही है। पहले 3 तस्वीर देखिए नदी में नहाने गए थे तीन दोस्त महानगर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली निवासी संस्कार यादव (17), निखिल गुप्ता (17) और अनिल विश्वकर्मा तीनों दोस्त है। आज दोपहर को तीनों मध्य प्रदेश के ओरछा स्थित बेतवा नदी में नहाने गए थे। तीनों कंचना घाट पर नहा रहे थे। नहाते वक्त संस्कार अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में अनिल भी गहरे पानी में चला गया। दोनों पानी में डूबने लगे। बिना वर्दी उतारे सिपाही ने लगाई छलांग नदी के अंदर एक पानी में डूब चुका था, जबकि दूसरा छटपटा रहा था। यह देख साथी अनिल और वहां मौजूद लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। तब वहां से गुजर रहे सिपाही उमेश जोशी की नजर पड़ गई। वह बिना वर्दी उतारे ही नदी में कूद गया। उसने पहले निखिल को पकड़ लिया। पीछे से बोट क्लब के सदस्य निशांत यादव भी लाइफ जैकेट पहनकर नदी में कूद गया। उसने ने डूब चुके संस्कार को बाहर निकाला। शरीर में पानी चले जाने की वजह से संस्कार बेहोश हो गया था। जिसे सिपाही उमेश जोशी और मनीष दुबे ने सीआरपी देकर उसकी जान बचाई। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं।
What's Your Reaction?