सिपाही ने महिला जवान के पति को मारा थप्पड़:मेरठ के मवाना थाने में जेठ की शिकायत लेकर पहुंची थी, आईटीबीटी में तैनात है
मेरठ के मवाना थाने में तैनात यूपी पुलिस के एक सिपाही ने दिल्ली आईटीबीटी सेना में कांस्टेबल के पद पर तैनात महिला जवान के पति को थप्पड़ मार दिया। महिला जवान अपने पति के साथ जेठ की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। थाने के सिपाही ने उससे तहरीर लेने के नाम पर रिश्वत मांग ली महिला जवान के विरोध करने पर उसकी थाने के सिपाही से कहासुनी हो गई। जिसके चलते सिपाही ने महिला जवान के पति को चांटा मार दिया। जिसके बाद थाने में बवाल हो गया। महिला जवान ने मामले की शिकायत सीओ मवाना से की है। सीओ ने जांच के बाद सिपाही पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मोहल्ला काबलीगेट पक्का तालाब की रहने वाली महिला आईटीबीटी सैना में है और उसका पोस्टिंग दिल्ली में चल रहा है। महिला जवान के पति का उसके बड़े भाई से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार शाम को महिला जवान अपने जेठ मोहसीन और जेठानी जीनत के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। महिला जवान का आरोप है कि उसका जेठ काम नहीं करता और अपना खर्च चालने के लिए घर का सामान बेच रहा है। आरोपी जेठ ने महिला जवान के पति द्वारा खरीदी दो भैंस भी बेच दी हैं। जानकारी मिलने पर महिला जवान अपने पति के साथ मवाना स्थित अपने घर पहुंची थी तभी आरोपी जेठ ने उनके साथ अश्लील हरकत की और घर का गेट बंद कर लिया। जिसके बाद महिला आरोपी जेठ के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी आरोप है कि थाने में तैनात आसिफ नाम के सिपाही ने उससे रिश्वत मांगी महिला ने रिश्वत देने से इनकार किया तो सिपाही से महिला जवान के पति की कहासुनी हो गई तभी सिपाही ने जवान के पति को चांटा मार दिया। जिसके बाद थाने में हंगामा हो गया इस दौरान महिला जवान आरोपी सिपाही पर कार्यवाही की बात पर अड़ गई।
What's Your Reaction?