सीएम सुक्खू अचानक पहुंचे IGMC:विधायक नंदलाल का जाना हाल, स्पाइन के कारण हैं भर्ती; ट्रामा सेंटर का निरीक्षण भी किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली व सिरमौर दौरे से शिमला लौटते ही सीधा IGMC पहुंच गए। दरअसल IGMC में रामपुर से कांग्रेस विधायक व 7वें वित्त आयोग के चेयरमैन नंदलाल उपचाराधीन हैं। सीएम ने विधायक नंदलाल व उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। उन्होंने विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि विधायक नंद लाल बीते 4,5 दिनों से IGMC के स्पेशल वार्ड में भर्ती हैं। उन्हें स्पाइन की दिक्कत बताई जा रही है। जिसके चलते वह IGMC में वह इलाज करा रहे हैं। बीते दिनों प्रदेश सरकार के लोक निर्माण व शहरी विकास विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उनका हाल जानने IGMC पहुंचे थे। सीएम सुक्खू ने अन्य मरीजों का भी जाना हाल सीएम सुक्खू ने विधायक का हाल जानने के बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नवनिर्मित ट्रॉमा वार्ड में मरीजों से बातचीत करते हुए उन्हें उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और चिकित्सकों व नर्सों से मिल रहे स्वास्थ्य उपचार व परामर्श के बारे में जानकारी ली। नर्सों के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों, नर्सों और मरीजों के अनुपात के दृष्टिगत चिकित्सकों और नर्सों की भर्ती कर रही है। ताकि मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
What's Your Reaction?