सुक्खू सरकार ने 11 अधिकारियों को दी अतिरिक्त जिम्मेदारी:मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, अधिकारियों पर बढ़ेगा काम का भार

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। मुख्य सचिव प्रबुद्ध सक्सेना ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार 2007 बैच के HPAS अधिकारी व हिमाचल प्रदेश स्ट्रेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सचिव जितेंद्र सांजटा को प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण (ईएसओएमएसए) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा SDO करसोग को तहसीलदार करसोग ,सब डिविजनल ऑफिसर जुब्बल को ,तहसीलदार जुब्बल, सब डिविजनल ऑफिसर थुनाग मंडी को तहसीलदार थुनाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इनके अलावा HPAS 2019 बैच के अधिकारी जो वर्तमान में SDO शिलाई है, उन्हें SDO पोंटा साहिब , 2023 बैच के अधिकारी नवीन कुमार जो SDO चुराह है उन्हें SDO शूलिनी , SDO निचार किन्नौर को तहसीलदार निचार SDO बाली चौकी को तहसीलदार ओट मंडी सहित HPAS 2021 मनोज कुमार जो वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर टू डिवीजनल कमिश्नर मंडी को जिला टूरिज्म डेवलपमेंट अधिकारी मंडी , HPAS 2011 जो एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर है उन्हें एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन हमीरपुर का सचिव व मदन कुमार HPAS 2012 बैच जो रजिस्टार सरदार पटेल मंडी यूनिवर्सिटी है उन्हें ADM मंडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

Oct 23, 2024 - 17:50
 64  501.8k
सुक्खू सरकार ने 11 अधिकारियों को दी अतिरिक्त जिम्मेदारी:मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, अधिकारियों पर बढ़ेगा काम का भार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। मुख्य सचिव प्रबुद्ध सक्सेना ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार 2007 बैच के HPAS अधिकारी व हिमाचल प्रदेश स्ट्रेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सचिव जितेंद्र सांजटा को प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण (ईएसओएमएसए) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा SDO करसोग को तहसीलदार करसोग ,सब डिविजनल ऑफिसर जुब्बल को ,तहसीलदार जुब्बल, सब डिविजनल ऑफिसर थुनाग मंडी को तहसीलदार थुनाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इनके अलावा HPAS 2019 बैच के अधिकारी जो वर्तमान में SDO शिलाई है, उन्हें SDO पोंटा साहिब , 2023 बैच के अधिकारी नवीन कुमार जो SDO चुराह है उन्हें SDO शूलिनी , SDO निचार किन्नौर को तहसीलदार निचार SDO बाली चौकी को तहसीलदार ओट मंडी सहित HPAS 2021 मनोज कुमार जो वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर टू डिवीजनल कमिश्नर मंडी को जिला टूरिज्म डेवलपमेंट अधिकारी मंडी , HPAS 2011 जो एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर है उन्हें एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन हमीरपुर का सचिव व मदन कुमार HPAS 2012 बैच जो रजिस्टार सरदार पटेल मंडी यूनिवर्सिटी है उन्हें ADM मंडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow