स्टॉल पर सजी स्टूडेंट्स की बनाई चीजें:मेरठ के एनएएस कॉलेज में दिवाली मेले का रहा दूसरा दिन, राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत ने की स्टूडेंट्स की प्रशंसा
मेरठ के NAS डिग्री कॉलेज में बुधवार को हुनर हमारा कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दिवाली मेले का दूसरा दिन रहा। चित्रकला विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेले में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. मधु बाजपेयी ने स्टूडेंट्स द्वारा बनाई चीजों की खरीदारी की। डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विद्यार्थियों को कौशल विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए उसमें भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मधु बाजपेयी ने कलाकृतियों का निरीक्षण करते हुए छात्रों को कला की बारीकियां बताई। इस अवसर पर मेरठ कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. मनोज रावत, कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र शर्मा एवं पंकज शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की कला की प्रशंसा की। स्टूडेंट्स की बनाई वस्तुओं को खूब किया जा रहा पसंद प्राचार्य प्रो. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंट्स ने रोजमर्रा के सजावटी सामान को बेहद सुंदर तरीके से बनाया है। मेले में इनको बहुत पसंद किया जा रहा है। विद्यार्थियों को अपने हुनर से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। 26 अक्टूबर तक चलेगा मेला, कोई भी कर सकते हैं खरीदारी मेले की संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया की दिवाली मेले में कंदील, दीपक, रंगोली, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, लिप्पन आर्ट की जूट के बैग तथा हाथ से बनाई गई ज्वैलरी, हस्त निर्मित चूड़ियों, हैंड पेंटेड बेड शीट तथा ज्वेलरी बॉक्स को बहुत पसंद किया जा रहा है। लोगाें की डिमांड पर मेला 26 अक्टूबर तक लगा रहेगा। कोई भी आकर मेले में खरीदारी कर सकते हैं। इनका रहा खास योगदान इस मौके पर कॉलेज के सचिव अमित कुमार शर्मा, प्रो. ललिता यादव का खास योगदान रहा। मेले के आयोजन में शिक्षिका गीतांजलि, छात्रा तनु, मीनाक्षी, निष्ठा, गुरमीत, अनिकेत और दीपांशु का विशेष सहयोग रहा।
What's Your Reaction?