सूरतगंज में कोर्ट के आदेश पर 3 पर मुकदमा दर्ज:पत्नी बनकर प्रेमिका पहुंची ससुराल, नकदी और जेवरात लेकर हो गई थी फरार

बाराबंकी के सूरतगंज में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने प्रेमजाल में फंसा कर पहले शादी की और फिर ससुराल में पहुंचकर नगद और सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव निवासी गिरधर गोपाल शुक्ला ने थाने में तहरीर दिया था। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई भूपेंद्र शुक्ला कुछ माह पहले काम की तलाश में मध्यप्रदेश गया था। वहीं उसकी मुलाकात प्रिया सिंह नाम की युवती से हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे युवती ने भूपेंद्र को प्रेमजाल में फंसा लिया। 22 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में की थी शादी 22 अप्रैल को भूपेंद्र ने प्रिया से लखनऊ में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद भूपेंद्र अपनी पत्नी को ससुराल सरसंडा लेकर आया, जहां वह कुछ दिन रुकी, लेकिन फिर लखनऊ लौट गई। 8 मई को प्रिया अपने ससुराल सरसंडा अपने भाई अमन सिंह और पिता अरविंद बहादुर चौहान के साथ पहुंची। रात में सभी लोग रुके थे, लेकिन सुबह तीनों लोग गायब हो गए और जाते वक्त एक लाख रुपये नगद और करीब 2 से 3 लाख रुपये का सोना लेकर भाग गए। गिरधर गोपाल शुक्ला ने बताया कि काफी तलाश के बाद जब वह और उनका भाई सिंधी, मध्यप्रदेश पहुंचे, तो प्रिया ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दिया, जिसके कारण उन्हें जेल भेज दिया गया। बाद में वापस आने के बाद उन्होंने मोहम्मदपुर खाला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन न्यायालय के आदेश पर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने आरोपी युवती प्रिया सिंह, उसके भाई अमन सिंह और पिता अरविंद बहादुर चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Nov 11, 2024 - 15:35
 0  483.5k
सूरतगंज में कोर्ट के आदेश पर 3 पर मुकदमा दर्ज:पत्नी बनकर प्रेमिका पहुंची ससुराल, नकदी और जेवरात लेकर हो गई थी फरार
बाराबंकी के सूरतगंज में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने प्रेमजाल में फंसा कर पहले शादी की और फिर ससुराल में पहुंचकर नगद और सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव निवासी गिरधर गोपाल शुक्ला ने थाने में तहरीर दिया था। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई भूपेंद्र शुक्ला कुछ माह पहले काम की तलाश में मध्यप्रदेश गया था। वहीं उसकी मुलाकात प्रिया सिंह नाम की युवती से हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे युवती ने भूपेंद्र को प्रेमजाल में फंसा लिया। 22 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में की थी शादी 22 अप्रैल को भूपेंद्र ने प्रिया से लखनऊ में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद भूपेंद्र अपनी पत्नी को ससुराल सरसंडा लेकर आया, जहां वह कुछ दिन रुकी, लेकिन फिर लखनऊ लौट गई। 8 मई को प्रिया अपने ससुराल सरसंडा अपने भाई अमन सिंह और पिता अरविंद बहादुर चौहान के साथ पहुंची। रात में सभी लोग रुके थे, लेकिन सुबह तीनों लोग गायब हो गए और जाते वक्त एक लाख रुपये नगद और करीब 2 से 3 लाख रुपये का सोना लेकर भाग गए। गिरधर गोपाल शुक्ला ने बताया कि काफी तलाश के बाद जब वह और उनका भाई सिंधी, मध्यप्रदेश पहुंचे, तो प्रिया ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दिया, जिसके कारण उन्हें जेल भेज दिया गया। बाद में वापस आने के बाद उन्होंने मोहम्मदपुर खाला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन न्यायालय के आदेश पर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने आरोपी युवती प्रिया सिंह, उसके भाई अमन सिंह और पिता अरविंद बहादुर चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow