सेंसेक्स 1300 अंक गिरकर 78400 पर आया:निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा फिसला, ये 23900 के नीचे कारोबार कर रहा
सेंसेक्स में आज यानी, सोमवार (4 नवंबर) को करीब 1300 (1.60%) की गिरावट है। ये 78,400 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक (1.80%) से ज्यादा की गिरावट है, ये 23,900 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स सबसे ज्यादा 3% टूटा है। रियल्टी इंडेक्स में भी करीब 3% की गिरावट है। मेटल इंडेक्स 2.5% नीचे है। ऑटो और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2% नीचे है। फार्मा और आईटी इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट है। विदेशी और घरेलू निवेशकों ने शेयर बेचे 23,500 के स्तर तक गिर सकता है बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी 24,000-24,500 रेंज के भीतर कॉन्सोलिडेट कर रहा है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा- निफ्टी अगर 24,500 को पार करता है तो 24,800 के स्तर तक जा सकता है। वहीं अगर 24,000 से नीचे जाने पर इंडेक्स में 23,500 का लेवल दिख सकता है। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ शाह ने भी बाजर में करेक्शन का अनुमान जताया है। उन्होंने निवेशकों को खरीदारी से बचने की सलाह दी है। एफकॉन्स इंफ्रा का शेयर 8% नीचे लिस्ट एफकॉन्स इंफ्रा के शेयर की आज बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई। NSE पर ये 8% डिस्काउंट के साथ 426 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। BSE पर इसकी लिस्टिंग 7.1% डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। इसका इश्यू प्राइस 463 रुपए था। कल से ओपन होगा सैजिलिटी इंडिया का IPO हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। इसमें 7 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर 4 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 8 नवंबर को होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 नवंबर को होगी। पूरी खबर पढ़ें मुहूर्त ट्रेडिंग में 335 अंक चढ़ा था सेंसेक्स दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में 1 नवंबर को एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 99 अंक की उछाल रही और यह 24,304 पर बंद हुआ। कारोबार के बाद सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही, जबकि 4 में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी और केवल 8 में बढ़त देखने को मिली। कारोबार से जुड़ी ये खबर भी पढ़े... शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट:FIIs ने ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बेचे, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल 4 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा सहित अन्य फैक्टर्स पर निवेशकों की नजर होगी। मार्केट एक्सपर्ट हरशुभ शाह के मुताबिक आने वाले दिनों में बाजार में क्रैश आ सकता है, इसलिए अभी खरीदारी से बचना चाहिए। शाह ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन भी निवेशकों को बाजार से दूर रने की सलाह दी थी। पूरी खबर यहां पढ़े...
What's Your Reaction?