सोलन में अल्टीनेटर में हुआ धमाका:युवक की मौत, बीड़ी सुलगाकर कर रहा था ठीक, पेट्रोल की छींटों से लगी कपड़ों में आग

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बीड़ी पीते हुए अपनी गाड़ी का अल्टीनेटर ठीक कर रहे एक व्यक्ति की अल्टीनेटर में हुए धमाके के बाद आग लगने से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी चायल से आईजीएमसी शिमला और वहां से पीजीआई के लिए रेफर किया गया था। जहं उपचार के दौरान उसने दम तोड़ा। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, सीएच चायल से चायल पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को उसके परिजन आग लगने के कारण इलाज के लिए सीएच चायल लेकर आए हैं। सूचना पर पुलिस टीम सीएचसी चायल पहुंची। घायल होश में था। उसने पुलिस को अपना नाम विशाल बताते हुए बयान भी दिया। विशाल ने पुलिस को बताया था कि उसकी गाड़ी का अल्टीनेटर खराब था। जिसे ठीक करने के लिए उसने गाड़ी का अल्टीनेटर खोलकर ठीक कर रहा था। इसी के साथ वह बीड़ी भी पी रहा था । इसी दौरान अल्टीनेटर में अचानक धमाका हुआ तथा पेट्रोल उसके मुंह पर तथा कपड़ों पर गिर गया । पेट्रोल में अचानक आग लगने के कारण इसके शरीर में भी आग लग गई । विशाल को सीएचसी चायल से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला का रैफर किया । जहां से विशाल को पीजीआई चंडीगढ को रेफर किया ।जहां इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई है ।

Oct 28, 2024 - 12:35
 66  501.8k
सोलन में अल्टीनेटर में हुआ धमाका:युवक की मौत, बीड़ी सुलगाकर कर रहा था ठीक, पेट्रोल की छींटों से लगी कपड़ों में आग
हिमाचल प्रदेश के सोलन में बीड़ी पीते हुए अपनी गाड़ी का अल्टीनेटर ठीक कर रहे एक व्यक्ति की अल्टीनेटर में हुए धमाके के बाद आग लगने से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी चायल से आईजीएमसी शिमला और वहां से पीजीआई के लिए रेफर किया गया था। जहं उपचार के दौरान उसने दम तोड़ा। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, सीएच चायल से चायल पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को उसके परिजन आग लगने के कारण इलाज के लिए सीएच चायल लेकर आए हैं। सूचना पर पुलिस टीम सीएचसी चायल पहुंची। घायल होश में था। उसने पुलिस को अपना नाम विशाल बताते हुए बयान भी दिया। विशाल ने पुलिस को बताया था कि उसकी गाड़ी का अल्टीनेटर खराब था। जिसे ठीक करने के लिए उसने गाड़ी का अल्टीनेटर खोलकर ठीक कर रहा था। इसी के साथ वह बीड़ी भी पी रहा था । इसी दौरान अल्टीनेटर में अचानक धमाका हुआ तथा पेट्रोल उसके मुंह पर तथा कपड़ों पर गिर गया । पेट्रोल में अचानक आग लगने के कारण इसके शरीर में भी आग लग गई । विशाल को सीएचसी चायल से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला का रैफर किया । जहां से विशाल को पीजीआई चंडीगढ को रेफर किया ।जहां इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow