सोलन में उत्तराखंड के हलवाई की मौत:शादी समारोह में बनाया खाना, सोकर उठा तो आने लगे चक्कर, रास्ते में तोड़ा दम
हिमाचल के सोलन में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी एक हलवाई की विवाह समारोह में खाना बनाने के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस उसकी मौत स्वाभाविक मृत्यु ही मान रही है, लेकिन मृत्यु का असली कारण जानने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, सोलन की सदर पुलिस चौकी को जोनल चिकित्सालय से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को यहां गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से मामले की जानकारी ली। पता चला कि मृतक गजपाल सिंह मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पठालीधार क्षेत्र के सिलगाटा गांव का रहने वाला था। वैंक्विट हाल में ही सो गया था हलवाई 58 वर्षीय जगपाल सिंह काफी समय से सोलन में रहकर हलवाई का कम करता था। रात के समय वह अपर बाजार में एक हलवाई के पास ही रुकता था। 18 अक्टूबर को वह जौणाजी रोड स्थित शर्मा वैंक्विट हाल में आयोजित शादी समारोह में काम करने गया था। रात के समय काम देर से निपटा तो जगपाल वहीं सो गया। सुबह सात बजे जब वह उठा तो उसे उसे चक्कर आने लगे। उसके साथी उसे लेकर जोनल चिकित्सालय पहुंचे लेकिन रास्ते में ही जगपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। उत्तराखंड से परिजन पहुंचे अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जगपाल सिंह के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी। आज उनके यहां पहुंचने पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच पर किसी ने भी मृतक जगपाल की मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है, फिर भी मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है ।
What's Your Reaction?