'हम चोर नहीं हैं... कहते-कहते युवक बेहोश':अयोध्या में प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा
अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह चिल्लाता रहा कि वह चोर नहीं है। मगर ग्रामीण उसे जब तक पीटते रहे, तब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पूर्व ग्राम प्रधान और पुलिस ने युवक को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। युवक कहता रहा कि हम चोर नहीं हैं। ग्रामीणों ने इतना पीटा कि युवक हो गया बेहोश मगर लोग नहीं रुके। उस पर लात-घूंसे बरसाते रहे। लोगों ने उसे इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गया। जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्राम प्रधान ने युवक को इलाज के लिए 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। जहां पर डॉ अनमोल पाठक ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय भेज दिया है, जहां इलाज चल रहा है। जिस लड़की से मिलने आया था पहले उससे तय हुआ था रिश्ता ग्रामीणों ने जिस युवक की पिटाई की है वह रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। जिस प्रेमिका से मिलने आया था, उससे उसकी पहले शादी तय हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शादी नहीं हो सकी। लेकिन दोनों एक दूसरे से बात करते रहे। युवती के बुलाने पर युवक मिलने आया था। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को कह दिया गया है। वही प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच पड़ता की जा रही है।
What's Your Reaction?