हर साल सड़क हादसे में लाखों लोग मारे जा रहे:फतेहपुर एसपी बोले- लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना जरूरी
फतेहपुर में नवंबर माह में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात माह चलाया जा रहा है। जहां रैली के माध्यम से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए। उसी के तहत आज पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने शहर के नंदी चौराहा से यातायात माह जागरूकता रैकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल ट्रैफिक पुलिस के जवान, समाज सेवियों, संगठन के लोगों ने डाक बंगला, जिला अस्पताल, बाकरगंज तिराहा, ज्वालागंज चौराहा, वर्मा तिराहा, आईटीआई रोड, पटेल नगर होते हुए पुलिस लाइन परिसर में रैकी का समापन किया। शहर में रैली के माध्यम से आम जनमानस और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील किया। बोले- हर साल सड़क हादसे में लाखों लोग जान गंवा रहे इसके बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि जिस तरह से वाहनों की संख्या रोड पर बढ़ रही है। उसको देखते वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना जरूरी हो गया है। क्योंकि हर साल सड़क हादसे में लाखों लोगों की जान चली जाती है। अगर हम लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो शायद सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब आप घर से वाहन लेकर बाहर जाते हो घर पर आपका परिवार घर वापसी की रह देखता रहता है। एक गलती से कई परिवार तबाह हो जाते हैं, इस लिए वाहन चलाते समय नियम का पालन करे और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि बाइक सवार हेलमेट पहने और तीन लोग न बैठे, कार सवार सीट बेल्ट लगाए और नशे में गाड़ी को न चलाए, ट्रैक्टर ट्राली में यात्री लेकर न चले। ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर समाज सेवी अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, डीएसपी सिटी वीर सिंह, डीएसपी ट्रैफिक होरीलाल, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, यातायात प्रभारी लालजी सविता सहित ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?