हरदी और रामगांव थानों के 29 सिपाही लाइन हाजिर:बहराइच SP ने देर शाम दिया आदेश, महाराजगंज हिंसा को लेकर कार्रवाई का अंदेशा

बहराइच के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई जारी है। इसी बीच सोमवार देर शाम एसपी वृंदा शुक्ला ने 58 सिपाहियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन अटैच किया गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से 29 सिपाहियों को तैनात किया गया है। लाइन होने वाले सिपाहियों में 14 हरदी थाने और 15 रामगांव थाने के बताए जा रहे हैं। सूचना है कि महाराजगंज बाजार में हुई हिंसा को लेकर ही सिपाहियों पर ये कार्रवाई हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ये रूटीन ट्रांसफर हैं। बता दें कि 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कई मकानों और वाहनों में आग लगा दी थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन समय पर नियंत्रण पाने में नाकाम रहे।

Oct 28, 2024 - 23:35
 63  501.8k
हरदी और रामगांव थानों के 29 सिपाही लाइन हाजिर:बहराइच SP ने देर शाम दिया आदेश, महाराजगंज हिंसा को लेकर कार्रवाई का अंदेशा
बहराइच के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई जारी है। इसी बीच सोमवार देर शाम एसपी वृंदा शुक्ला ने 58 सिपाहियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन अटैच किया गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से 29 सिपाहियों को तैनात किया गया है। लाइन होने वाले सिपाहियों में 14 हरदी थाने और 15 रामगांव थाने के बताए जा रहे हैं। सूचना है कि महाराजगंज बाजार में हुई हिंसा को लेकर ही सिपाहियों पर ये कार्रवाई हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ये रूटीन ट्रांसफर हैं। बता दें कि 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कई मकानों और वाहनों में आग लगा दी थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन समय पर नियंत्रण पाने में नाकाम रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow