हरदोई में घर में घुसकर चोरी:लाखों की नकदी और गहना चुराया, पुलिस जांच में जुटी
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के दिवाली गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की। चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर घर में रखे नकद रुपए और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 5 लाख 20 हजार नगद और सोने के जेवर चुराए जानकारी के अनुसार, दिवाली गांव निवासी फरमीदा पत्नी मुजीद खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोर घर के दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुसे। चोरों ने अनाज रखने की बखारी में रखे 5 लाख 20 हजार रुपए और सोने के गहने - हार, झूमर, टीका और चांदी की पायल और हथफूल चुरा लिए। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। सुबह उठने पर खुला दरवाजा देखकर लगा चोरी का अंदेशा फरमीदा जब सुबह उठीं, तो उन्होंने दरवाजा खुला और कुंडी टूटी हुई देखी। शक होने पर उन्होंने घर में रखे कीमती सामान की छानबीन की, तो सारा सामान गायब पाया। इसके बाद उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाकांत दीपक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि फरमीदा का पति सूरत, गुजरात में कैंटीन चलाता है और वहीं से कमाए पैसे घर भेजता था। इन पैसों से हाल ही में एक प्लॉट खरीदने की योजना भी थी।
What's Your Reaction?