हरियाणा CM बोले-कांग्रेस नेता सदमे में,VIDEO:एग्जिट पोल के बाद रेस्ट हाउस में घुस गए, मुझे निकालने पड़े
हरियाणा के इतिहास में जीत की हैट्रिक लगाकर BJP ने तीसरी बार सरकार बना ली है। CM नायब सैनी अपने 13 मंत्रियों के साथ शपथ भी ले चुके हैं। हालांकि, इसके बाद CM सैनी कांग्रेसियों पर तंज कसने से नहीं चूक रहे। CM सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह हरियाणवी में कह रहे कि एग्जिट पोल के बाद कांग्रेसी तो रेस्ट हाउस में घुस गए थे। मुझे उन्हें बाहर निकालना पड़ा। मैंने उन्हें कहा कि सरकार तुम्हारी नहीं मेरी बनी है। सैनी ने कहा कि अपना घर भरने वाले भ्रष्टाचारी ही राहुल गांधी की पहली पसंद हैं। CM के इन तंज भरी बातों पर खूब ठहाके लगे। ये वीडियो चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के हैं। CM ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए क्या-क्या कहा... 1. कई कांग्रेसी अभी तक सदमे में CM नायब सैनी ने कहा कि पश्चिम की तेज हवाएं चल रही थीं। कांग्रेस को लगा कि उनकी सरकार बनने वाली है। राज्य की 2.80 करोड़ जनता ने हवा को बदल दिया। कई कांग्रेसी नेता तो अब तक सदमे में पड़े हैं। अभी तक उठे नहीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या हो गया? 2. मैं हवा में नहीं, धरातल पर था CM सैनी ने कहा कि जब एग्जिट पोल आए तो उसमें कांग्रेस आगे थी। तब मुझे पत्रकारों ने पूछा कि एग्जिट पोल में तो कांग्रेस आगे है। आप जीत का दावा कैसे कर रहे हैं? मैंने उन्हें कहा कि मैं धरातल पर हूं, हवा में नहीं हूं। मैं हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता को शीश नवाकर प्रणाम करता हूं। 3. गोगी ने घर भरने की बात कही, तभी राहुल ने वहीं से शुरुआत की यह सच है कि जिस दिन गोगी (शमशेर गोगी) ने यह कहा कि हमारी सरकार आ रही है। सबसे पहले तो मैं अपना घर भरूंगा। फिर रिश्तेदारों का भरूंगा। बाकी के बारे में कहा कि भाड़ में जाओ। जैसे ही इसने बयान दिया तो राहुल गांधी को पता चल गया। राहुल गांधी ने समझ लिया कि यह आदमी है, जो मेरी सेवा करेगा। यह मजबूत आदमी है। राहुल ने अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ वहीं से शुरू कर दिया। सरकार बनने के बाद CM सैनी के 4 बड़े फैसले 1. किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस फ्री प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस पूरी तरह से फ्री कर दी। CM सैनी ने कहा कि आने वाले समय में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी यह सुविधा मिलेगी। 2. SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू सुप्रीम कोर्ट ने SC आरक्षण में वर्गीकरण करने का फैसला किया था, जिसे लागू करने का काम राज्यों पर छोड़ा गया था। पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद CM सैनी ने कहा कि वह इसे लागू कर रहे हैं। इससे SC में पिछड़ी जातियों को कोटे में कोटा मिल सकेगा। 3. 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट जारी किया CM नायब सैनी ने वादा किया था कि सरकार बनी तो शपथग्रहण से पहले 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट जारी करेंगे। यह रिजल्ट CM सैनी के शपथग्रहण वाले दिन ही जारी कर दिया गया। 4. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दीवाली से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया। 3% की बढ़ोतरी का फायदा कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को भी मिलेगा। इसके अलावा इस बार कर्मचारियों की सैलरी भी 30 अक्टूबर तक देने का फैसला लिया।
What's Your Reaction?