हाथरस में दो मासूम बच्चियां झुलसी:एक सब्जी की कढ़ाई में गिरी, दूसरी पर गिरा गर्म पानी, दोनो की हालत गंभीर
हाथरस में आज दो अलग-अलग स्थान पर दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं। इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया और वहां से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव रहना में कल रात देवी जागरण था। वहां कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे। देवी जागरण के बाद आज रिश्तेदारों के लिए सब्जी तैयार की गई थी। इस देवी जागरण में 1 साल की मासूम बच्ची परी पुत्री मुनीश कुमार निवासी तिपरेटी थाना निधौली कला जिला एटा भी अपने फूफा के घर आई थी। एकाएक खेलते खेलते यह बच्ची अपनी मां की गोद से उतर गई। इसके बाद बच्ची पास में रखी गरम सब्जी की कढ़ाई में जा गिरी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। वहां अफरा-तफरी माहौल पैदा हो गया। परिवार के लोग इस बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। वहां से उसे बेहद गंभीर अवस्था में अलीगढ़ रेफर किया गया है। गर्म पानी से गंभीर रूप से झुलसी बच्ची इधर, कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में भी 6 माह की एक मासूम बच्ची के ऊपर गर्म पानी गिर गया। 6 माह की यह बच्ची ज्योति पुत्री जगपाल गंभीर रूप से झुलस गई। उसे भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया और वहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
What's Your Reaction?