हाथरस में प्रशासन ने एक मसाला फैक्ट्री पर मारा छापा:मसालों में मिलावट की मिली थी सूचना, काफी माल किया जब्त; नमूने भी लिए
हाथरस में त्योहार के सीजन पर प्रशासन का मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी है। आज एक मसाला फैक्ट्री में मिलावट की सूचना पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। टीम ने वहां काफी छानबीन की और इसके बाद वहां रखा काफी खुला मसाला जब्त कर लिया। मसाले के नमूनों के सैंपल लिए। इन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से खलबली मच गई। प्रशासन की मिलावटखोरी को लेकर छापेमार कार्रवाई चल रही है। पिछले कई दिन से प्रशासन लगातार छापेमार कार्रवाई कर रहा है। इसी के तहत आज एडीएम (न्यायिक) शिवनारायण शर्मा और एसडीएम सदर नीरज शर्मा की अगुवाई में टीम ने शहर में सियाल खेड़ा पर अशोक टॉकीज के निकट एक मसाला फैक्ट्री लखन मसाला उद्योग पर छापा मारा। टीम को यहां यह सूचना मिली थी कि मसालों में काफी मिलावट हो रही है। इस सूचना पर टीम यहां पहुंची। टीम ने मसालों की सैंपलिंग की... यहां काफी तादाद में खुले मसाले रखे थे और मसाले के पैकेट भी रखे थे। मसाला पिसाई की मशीनें भी लगी थी। प्रशासन ने वहां काफी खुला हुआ मसाला और अन्य सामान जब्त कर लिया। फैक्ट्री स्वामी से कुछ कागजात मंगा कर भी देखे। फूड सेफ्टी टीम ने वहां से सैंपलिंग भी की।
What's Your Reaction?