हापुड़ के अस्पतालों में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं:35 में से एक सरकारी अस्पताल का है फायर NOC, जल्द फायर के इंतजाम करने की चेतावनी

झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने NICU में 4 दिन पूर्व बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना के बाद भी हापुड़ के सरकारी और निजी अस्पताल में आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी हैं। हापुड़ में मात्र एक सरकारी अस्पताल पर फायर NOC है। जबकि 36 प्राइवेट अस्पताल पर फायर NOC हैं। वहीं अब अफसर जांच पड़ताल के लिए अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्था बनाने में जुटे है। अब अफसर कर रहे दौरा जिले के अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं। डीएम द्वारा गठित अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा, चिकित्सा विभाग के अफसरों की संयुक्त टीम ने दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल, CHC अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉकड्रिल कर आग बुझाने के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जनपद के अन्य अस्पतालों में भी टीम जांच करेगी। जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक भगीरथ, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने जिला अस्पताल में विभिन्न यंत्रों, बिजली के उपकरण आदि की जांच की। स्वास्थ्य कर्मियों को किया जागरूक निरीक्षक के दौरान टीम ने वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि आग लगने के बाद घबराना नहीं चाहिए। किस तरह आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अग्निनशमन विभाग की टीम ने अस्पताल के मुख्य गेट के पास मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया। वहीं निजी अस्पताल में भी टीम दौरा कर NOC समेत फायर बुझाने के संसाधन तलाशने में जुटी है। अफसर बोले, सुरक्षा से नहीं होगा समझौता फायर विभाग के अनुसार हापुड़ जिलेभर में 35 सरकारी अस्पताल हैं। जिनमें मात्र एक अस्पताल पर फायर NOC है। जबकि 100 से अधिक निजी अस्पताल है। जिनमें मात्र 36 अस्पताल पर फायर NOC है। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा सरकारी और निजी अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है। जिन अस्पतालों पर NOC नहीं है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि जल्द फायर के इंतजाम कर विभाग से NOC ले। जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।

Nov 19, 2024 - 14:45
 0  149.1k
हापुड़ के अस्पतालों में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं:35 में से एक सरकारी अस्पताल का है फायर NOC, जल्द फायर के इंतजाम करने की चेतावनी
झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने NICU में 4 दिन पूर्व बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना के बाद भी हापुड़ के सरकारी और निजी अस्पताल में आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी हैं। हापुड़ में मात्र एक सरकारी अस्पताल पर फायर NOC है। जबकि 36 प्राइवेट अस्पताल पर फायर NOC हैं। वहीं अब अफसर जांच पड़ताल के लिए अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्था बनाने में जुटे है। अब अफसर कर रहे दौरा जिले के अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं। डीएम द्वारा गठित अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा, चिकित्सा विभाग के अफसरों की संयुक्त टीम ने दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल, CHC अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉकड्रिल कर आग बुझाने के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जनपद के अन्य अस्पतालों में भी टीम जांच करेगी। जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक भगीरथ, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने जिला अस्पताल में विभिन्न यंत्रों, बिजली के उपकरण आदि की जांच की। स्वास्थ्य कर्मियों को किया जागरूक निरीक्षक के दौरान टीम ने वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि आग लगने के बाद घबराना नहीं चाहिए। किस तरह आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अग्निनशमन विभाग की टीम ने अस्पताल के मुख्य गेट के पास मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया। वहीं निजी अस्पताल में भी टीम दौरा कर NOC समेत फायर बुझाने के संसाधन तलाशने में जुटी है। अफसर बोले, सुरक्षा से नहीं होगा समझौता फायर विभाग के अनुसार हापुड़ जिलेभर में 35 सरकारी अस्पताल हैं। जिनमें मात्र एक अस्पताल पर फायर NOC है। जबकि 100 से अधिक निजी अस्पताल है। जिनमें मात्र 36 अस्पताल पर फायर NOC है। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा सरकारी और निजी अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है। जिन अस्पतालों पर NOC नहीं है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि जल्द फायर के इंतजाम कर विभाग से NOC ले। जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow