हिमाचल का कांग्रेसी MLA, जो IPS अफसर भिड़ा, वही ट्रांसफर:पत्नी का चालान काटने पर पहले ASP बदला; अब SP इल्मा अफरोज से टकराव
हिमाचल में सोलन की दून विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी और SP इल्मा अफरोज का टकराव सुर्खियों में है। टकराव के बाद से इल्मा अफरोज छुट्टी पर हैं। वह 21 नवंबर तक छुट्टी पर थीं, लेकिन अब उन्होंने अपनी छुट्टी एक सप्ताह और बढ़ा ली है। उनकी अनुपस्थिति में बद्दी SP का अस्थायी कार्यभार HPS विनोद धीमान को दिया गया है। चर्चा ऐसी भी है कि SP इल्मा अब बद्दी में जॉइन नहीं करेंगी। उनका ट्रांसफर हो सकता है। उनसे पहले भी एक IPS अधिकारी ASP गौरव सिंह का भी ट्रांसफर हो गया था, जब उन्होंने विधायक की पत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि चौधरी की गाड़ियों का चालान काट दिया था। 2016 में कटा था विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान पुराना मामला 2016 का है, जब बद्दी में ASP गौरव सिंह ने विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी कुलदीप कौर एंड कंपनी का टिप्पर पकड़ा था। पुलिस के दावे के अनुसार एक टिप्पर में 44 टन बजरी भरी हुई थी। जबकि, टिप्पर में क्षमता केवल 25 टन तक ही थी। इसके अलावा बजरी की माइनिंग के लीगल कागजात टिप्पर के ड्राइवर के पास नहीं थे। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद टिप्पर का 61,020 रुपए का चालान काटा गया। इसमें इलीगल माइनिंग के लिए 40 हजार का चालान पुलिस ने और ओवरलोड होने के चलते 21020 रुपए का चालान परिवहन विभाग ने किया। MLA ने कहा था- ASP ने खुद को चमकाने के लिए चालान किया इसके बाद जब मामले को विधायक और उनकी पत्नी से जोड़कर देखा जाने लगा तो इस पर MLA ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ASP ने खुद को चमकाने के लिए टिप्पर का चालान किया है। जबकि, शहर में और भी मुद्दे हैं, जिन पर पुलिस अच्छा काम कर खुद को हाइलाइट कर सकती है। इसके बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि अब ASP गौरव सिंह का ट्रांसफर हो सकता है। हुआ भी यही। कुछ समय बाद ASP का ट्रांसफर हो गया। साल 2016 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह थे। विधायक ने तुरंत वीरभद्र सिंह से मुलाकात की और एक सप्ताह के भीतर ही ASP गौरव सिंह का तबादला करवा दिया था। अब SP इल्मा से टकराव इस बार भी ठीक ऐसा ही हुआ। SP इल्मा अफरोज ने अगस्त माह में पहले विधायक की पत्नी का अवैध माइनिंग पर चालान काटा और फिर गोलीकांड मामले में विधायक के करीबी स्क्रैप कारोबारी का भी पर्दाफाश किया। जिसने खुद पर साजिश के तहत फायरिंग करवाई थी, ताकि पुलिस सिक्योरिटी ली जा सके। इस बात का खुलासा इल्मा अफरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था। इसके बाद से SP पर दबाव बना। तब उन्होंने रातों-रात छुट्टी लेकर बद्दी स्थित अपने सरकारी आवास से सामान समेटा और मां के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित अपने घर रवाना हो गईं। विधायक से टकराव की वजह, पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे इल्मा ने 7 जनवरी 2024 को ही बद्दी की SP का कार्यभार संभाला था। अगस्त 2024 में उनका दून के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव शुरू हुआ। इल्मा ने अवैध खनन के आरोप में विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काट दिए। इससे विधायक नाराज हो गए। उन्होंने SP पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए। वहीं, SP को विधानसभा के प्रिविलेज मोशन से विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिलाया था। स्क्रैप डीलर का कांग्रेसी कनेक्शन बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ था, जिसमें स्क्रैप व्यापारी रामकिशन की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि रामकिशन ने ही खुद पर गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए इसे मंजूरी नहीं दी गई। पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। व्यापारी किसी कांग्रेसी नेता का करीबी बताया जा रहा था। हालांकि, इल्मा अफरोज उसके दबाव के आगे नहीं झुकीं। मामला शिमला भी पहुंचा, लेकिन इल्मा ने सीनियर अफसरों से भी जांच रोकने से इनकार करने की बात कह दी। हाईकोर्ट की वजह से ट्रांसफर नहीं कर पाए यह भी सामने आया है कि विधायक से विवाद के बाद SP इल्मा को ट्रांसफर करने की तैयारी थी। हालांकि, तभी नालागढ़ का यौन शोषण केस सामने आ गया, जिसमें हाईकोर्ट ने इल्मा को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दिए जाने तक तबादले पर रोक लगा रखी थी। छुट्टी पर गईं, तबादला भी संभव सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने ही उन्हें लंबी छुट्टी या ट्रांसफर का विकल्प दिया। इसके बाद इल्मा लंबी छुट्टी पर चली गईं। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही उन्हें बद्दी के SP के पद से भी हटा सकती है। ----------------------------------------------- कांग्रेस MLA से भिड़ीं लेडी SP इल्मा अफरोज की कहानी:पिता के निधन के बाद ट्रैक्टर चलाया; ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ीं, न्यूयॉर्क छोड़ IPS बनीं हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कांग्रेस MLA की पत्नी की गाड़ियों का चालान काटने वाली लेडी SP इल्मा अफरोज (IPS) खूब सुर्खियों में है। इल्मा ने कुछ दिन पहले विधायक से विवाद के बाद बद्दी SP ऑफिस से अपना सामान समेट लिया। इसके बाद वह मां के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लौट आईं। सरकार और हिमाचल पुलिस इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रही है। खुद CM सुखविंदर सुक्खू ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इल्मा अफरोज छुट्टी पर गई हैं। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?