हिमाचल की सुक्खू सरकार का युवाओं को दीवाली गिफ्ट:10 दिन में आएंगे लंबित परीक्षाओं के परिणाम, सीएम ने दिए चयन आयोग को निर्देश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु आज अपने गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर है। इस दौरान सीएम सुक्खू ने राज्य चयन आयोग के सचिव के साथ बैठक की और उन्हें 10 दिनों के भीतर लंबित परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य चयन आयोग के सचिव के साथ उन्होंने बैठक की है और जिन परीक्षाओं के पेपर लीक नहीं हुए हैं। 10 दिनों के भीतर उनके परिणाम जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के युवाओं को लंबित परीक्षाओं के परिणाम निकालकर दीवाली का तोहफा देना चाहते हैं। इन परीक्षाओं के आएंगे परिणाम सीएम सुक्खू ने राज्य चयन आयोग के सचिव को विभिन्न पोस्ट कोड के परिणाम 10 दिनों के भीतर जारी करने आदेश दिए हैं। जिन पोस्ट कोर्ड के रिजल्ट जारी होंगे, उनमें पोस्ट कोड 903 , 939 ,982 ,992 ,994 और 997 शामिल है। सीएम सुक्खू ने आदेशों में कहा कि इन सभी पोस्ट कोड के रिजल्ट दीवाली से पहले निकाल दिए जाएं। रिजल्ट के लिए युवा कर चुके हैं विधानसभा घेराव बता दें कि, युवा लम्बे समय से लंबित परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की मांग रहे थे। इसे लेकर युवा विधानसभा का घेराव भी कर चुके हैं। यह अधिकतर वो परीक्षाएं है जो पूर्व भाजपा सरकार में निकाली गई थी। पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद इनके परिणाम 3-4 साल बीत जाने के बाद भी अधर में लटके हुए थे। फरवरी 2022 में भंग किया था कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी आयोग को फरवरी 2023 में भंग करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद शक के दायरे में आई सभी भर्तियों की विजिलेंस जांच करवाई गई । हाल ही में प्रदेश सरकार ने सानन समिति की सिफारिशों के बाद कर्मचारी चयन आयोग का नाम बदलकर राज्य चयन आयोग करके पुनर्गठन किया है और उसने अब काम करना शुरू कर दिया है।
What's Your Reaction?