हिमाचल में फेरी वाले की पिटाई मामला:पुलिस ने कराया युवक का मेडिकल; रिपोर्ट के बाद आरोपियों पर होगी कार्रवाई
हिमाचल के शिमला जिले के धामी क्षेत्र में एक फेरी (वेंडर्स) वाले से मारपीट मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। शिमला पुलिस ने फेरी वाले युवक का मेडिकल करवा दिया है। बालूगंज पुलिस अब मेडिकल ओपिनियन का इंतजार कर रही है। शिमला पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले रखा है। रविवार को भी पांचों आरोपियों से घंटों लंबी पूछताछ हुई। आज फिर से बालूगंज थाने में पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ करके पांचों आरोपियों की इस मामले में क्या भूमिका रही, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव गांधी ने बताया कि पीड़ित युवक का मेडिकल करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अमानवीय कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नियमों के तहत सारी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मूलत यूपी का रहने वाला पीड़ित युवक अर्की के शालाघाट में रहता है और वह धामी क्षेत्र में भी सामान बेचने आता था। क्या था मामला...? बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिमला के साथ लगते धामी क्षेत्र में एक फेरी वाले युवक के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की और पिटाई के बाद उसका मुर्गा बनाया। तलवार से काटने की धमकी दे रहा आरोपी यही नहीं संजीव नाम का आरोपी तलवार से काट देने की भी धमकी वीडियो में देते हुए सुना जा सकता है। पीड़ित व्यक्ति विशेष समुदाय से संबंध रखता है। शिमला पुलिस ने वीडियो ध्यान में आते ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और पांचों आरोपियों की पहचान की। इसमें एक युवक पिटाई करते दिख रहा है।
What's Your Reaction?