हिमाचल में राधे-गैंग के 3 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार किए:शिमला पुलिस का आपरेशन क्लीन जारी; डेढ़ महीने में 3 गैंग के 62 गुर्गे दबोचे

शिमला पुलिस ने शुक्रवार देर शाम राधे गैंग के 3 और तस्कर गिरफ्तार कर लिए है। इन्हें शिमला जिला के कुमारसैन से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिमला पुलिस अब तक राधे गैंग के 16 तस्कर को गिरफ्तार कर चुकी है। कुमारसैन से पुलिस ने दीक्षित भारद्वाज (31) निवासी कुमारसैन, सुशील कुमार (35) निवासी निथर कुल्लू और निशांत वर्मा (29) कुमारसेन को दबोचा है। यह गैंग रामपुर, कुमारसैन, कोटगढ़ क्षेत्र में नशा सप्लाई करता है। SP बोले- जब तक नशा खत्म नहीं होगा, तब तक चलेगा आपरेशन क्लीन SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि SDPO रामपुर ने चिट्टा तस्कर राधे गैंग के 3 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। पुलिस ने जिलाभर में नशे के खिलाफ आपरेशन क्लीन छेड़ रखा है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक अवैध नशे का कारोबार समाप्त नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। इस गैंग में अभी कुछ और सदस्य हो सकते हैं। शाही, राधे और रंजन गैंग के 62 तस्कर गिरफ्तार बता दें कि बीते डेढ़ महीने में शिमला पुलिस ने ऊपरी शिमला में चिट्टा सप्लाई करने वाली 3 प्रमुख गैंग का पर्दाफ़ाश किया है। इनमें राधे गैंग, रंजन और शाही महात्मा गैंग शामिल है। शिमला पुलिस ने इन तीनों गैंग के 62 तस्कर गिरफ्तार कर लिए है। शाही महात्मा गैंग के 34 तस्कर, राधे गैंग के 16 और रंजन के 12 गुर्गें पुलिस ने गिरफ्तार कर दिए है। ये तीनों गैंग ​​​​​​​सेब बेल्ट रोहड़ू, रामपुर और कोटखाई में फैली चिट्टा व दूसरा नशा सप्लाई करती है। शिमला पुलिस का आपरेशन क्लीन अभी जारी है। पुलिस जांच में अभी और भी तस्कर शामिल हो सकते है।

Nov 9, 2024 - 08:35
 0  501.8k
हिमाचल में राधे-गैंग के 3 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार किए:शिमला पुलिस का आपरेशन क्लीन जारी; डेढ़ महीने में 3 गैंग के 62 गुर्गे दबोचे
शिमला पुलिस ने शुक्रवार देर शाम राधे गैंग के 3 और तस्कर गिरफ्तार कर लिए है। इन्हें शिमला जिला के कुमारसैन से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिमला पुलिस अब तक राधे गैंग के 16 तस्कर को गिरफ्तार कर चुकी है। कुमारसैन से पुलिस ने दीक्षित भारद्वाज (31) निवासी कुमारसैन, सुशील कुमार (35) निवासी निथर कुल्लू और निशांत वर्मा (29) कुमारसेन को दबोचा है। यह गैंग रामपुर, कुमारसैन, कोटगढ़ क्षेत्र में नशा सप्लाई करता है। SP बोले- जब तक नशा खत्म नहीं होगा, तब तक चलेगा आपरेशन क्लीन SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि SDPO रामपुर ने चिट्टा तस्कर राधे गैंग के 3 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। पुलिस ने जिलाभर में नशे के खिलाफ आपरेशन क्लीन छेड़ रखा है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक अवैध नशे का कारोबार समाप्त नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। इस गैंग में अभी कुछ और सदस्य हो सकते हैं। शाही, राधे और रंजन गैंग के 62 तस्कर गिरफ्तार बता दें कि बीते डेढ़ महीने में शिमला पुलिस ने ऊपरी शिमला में चिट्टा सप्लाई करने वाली 3 प्रमुख गैंग का पर्दाफ़ाश किया है। इनमें राधे गैंग, रंजन और शाही महात्मा गैंग शामिल है। शिमला पुलिस ने इन तीनों गैंग के 62 तस्कर गिरफ्तार कर लिए है। शाही महात्मा गैंग के 34 तस्कर, राधे गैंग के 16 और रंजन के 12 गुर्गें पुलिस ने गिरफ्तार कर दिए है। ये तीनों गैंग ​​​​​​​सेब बेल्ट रोहड़ू, रामपुर और कोटखाई में फैली चिट्टा व दूसरा नशा सप्लाई करती है। शिमला पुलिस का आपरेशन क्लीन अभी जारी है। पुलिस जांच में अभी और भी तस्कर शामिल हो सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow